अपनी फिरकी के बूते बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न मेरे आदर्श हैं और उन्हीं की वीडियो देखकर मैंने स्पिन की कला सीखी. चहल ने कहा जब मैंने शेन वॉर्न सर की गेंदबाजी के वीडियो देखने शुरू किये तब मुझे पता चला कि स्पिन क्या होती है. चहल बोले कि जैसे उन्होंने माइक गेटिंग को बोल्ड किया, वो हर स्पिनर की ड्रीम डिलीवरी है. चहल ने कहा मैंने भी एक बार ऐसे ही मार्टिन गप्टिल को आउट किया था जो मेरी सबसे स्पेशल डिलीवरी थी.