ICC ने ऐलान किया है कि 2023 में भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मैचों की मेजबानी जिम्बाब्वे को सौंपी गई है. जिम्बाब्वे 18 जून से 9 जुलाई 2023 के बीच इन मैचों का आयोजन करेगा. आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण क्वालिफायर का नया कार्यक्रम घोषित किया है. वर्ल्ड कप के लिए मेजबान भारत समेत टॉप सात टीमें सीधे तौर पर क्वालिफाई करने वाली हैं. गौरतलब है कि साल 2023 में भारत एक बार फिर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है. आखिरी बार साल 2011 में जब भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था तब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया था.