Assembly Elections 2022 Live: पंजाब की सभी 117 और उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर वोटिंग जारी  

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

उत्तर प्रदेश की 59 और पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी. यूपी में तीसरे राउंड की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. तमाम पोलिंग बूथ्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वोटिंग से पहले अधिकारियों ने मॉक पोल भी किया. 

Feb 20, 2022 08:22 IST

खरड़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की

Feb 20, 2022 08:12 IST

मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव पहुंचे मतदान करने

Feb 20, 2022 07:54 IST

योगी बोले- भयमुक्त, दंगामुक्त प्रदेश के लिए मतदान जरूरी

Feb 20, 2022 07:50 IST

शिवपाल यादव बोले- अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद, वो मुख्यमंत्री बनें

मतदान से पहले शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है. वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने जनता से अपील की है कि वो बढ़ चढ़कर समाजवादी के पक्ष में वोट करें. 

Feb 20, 2022 07:27 IST

मतदान से पहले शिवपाल यादव ने लिया बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद

मतदान से पहले इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव से उनके घर पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. शिवपाल सिंह यादव इटावा जिले के जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे हैं.

Feb 19, 2022 21:53 IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. लखनऊ में कहा- 2008 के अहमदाबाद बम धमाकों में 49 में से 38 गुनहगारों को मौत की सजा सुनाई गई है. इसमें से कुछ आतंकियों के कनेक्शन यूपी से भी हैं. एक के पिता एसपी से जुड़े हैं. जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलवाई और उन्हें जेल में डाला, वे कभी राम मंदिर नहीं बनवा सकते थे.

Feb 19, 2022 19:47 IST

लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह ने किया चुनाव प्रचार

लखनऊ में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा- पिछले 5 वर्षों में योगी आदित्यनाथ के शासन में प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता थी. न सीएम बदले, न कैबिनेट में बड़ा बदलाव. हां, कांग्रेस जैसी अन्य पार्टियों में भी स्थिरता रही, जहां एक ही परिवार, गांधी परिवार ही है, कोई और वहां नहीं पहुंच सकता.

Feb 19, 2022 19:42 IST

चन्नी जी को पंजाब के लोगों का प्यार और समर्थन मिला है: कमलजीत कौर, पत्नी CM चन्नी

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी कमलजीत कौर ने कहा- हम पंजाब चुनाव को लेकर काफी आशावादी हैं. चन्नी जी को पंजाब के लोगों का प्यार और समर्थन मिला और इसी वजह से कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया.

Feb 19, 2022 18:28 IST

योगी ने 5 साल में माफियाराज को खत्म कियाः जेपी नड्डा

अमेठी के मुंशीगंज में जेपी नड्डा ने कहा- 5 साल पहले आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे माफिया उत्तर प्रदेश में खुलेआम घूमते थे. आज ये तीनों जेल में हैं. योगी आदित्यनाथ ने माफिया राज को खत्म करने के लिए 5 साल तक काम किया.

Feb 19, 2022 18:28 IST

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा

अमेठी के गौरीगंज में रैली करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- एक मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव ने सद्भाव के नाम पर ऐसे आतंकियों की रिहाई का आदेश दिया जो अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी में बम धमाकों के जिम्मेदार थे.

Feb 19, 2022 18:28 IST

शिवपाल यादव ने कहा- हम लगभग सभी सीटें जीतेंगे

शिवपाल यादव ने कहा- हम लगभग सभी सीटें जीतेंगे. बीजेपी कोशिश करेगी लेकिन कामयाबी नहीं पाएगी. पिछले 5 साल में सिर्फ समस्याएं ही रही हैं. बात चाहे महंगाई की हो, बेरोजगारी की हो, भ्रष्टाचार या बिजली की... हम पश्चिम में लगभग 50/58 और सेंट्रल में 45-50 सीट जीतेंगे.

Feb 19, 2022 17:06 IST

हम मजबूत हैं, 30 साल बाद 400 सीटों पर लड़ रहे हैं: प्रियंका

यूपी के रायबरेली में प्रियंका गांधी ने कहा- हम मजबूत हैं, 30 साल बाद 400 सीटों पर लड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट सही हैं. वसूली (यूपी सरकार द्वारा मनी रिकवरी) गलत थी. हमने शुरू से ही कहा है कि सही प्रक्रिया का पालन होना चाहिए. इस सरकार की एक सोच है जो विरोधियों को जेल के पीछे भेज सकती है.

Feb 19, 2022 17:06 IST

अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी की घटना का नाम लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी की घटना का नाम लेकर बीजेपी पर साधा निशाना. कहा- आशीष मिश्रा को जनता की अदालत से बेल नहीं मिली है. बीजेपी की नीतियों की वजह से किसानों और उनके परिवार ने काफी तकलीफ झेली हैं. यही बीजेपी की हार की वजह बनेगी. स्वतंत्र भारत में लखीमपुर खीरी की घटना हमें जलियावालां बाग की याद दिलाती है.

Feb 19, 2022 16:23 IST

फ्री राशन देना अच्छा लेकिन जनता को शिक्षा और रोजगार भी मिलेः प्रियंका

यूपी के रायबरेली में प्रियंका ने कहा- ये अच्छा है कि सरकार फ्री राशन मुहैया करा रही है लेकिन उन्हें जनता को शिक्षा और रोजगार से ऐसा बना चाहिए कि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें. हम एक ऐसा कानून लाना चाहते हैं जिसके तहत, महिला उत्पीड़न की शिकायत पर 15 दिन के अंदर एफआईआर दर्ज न करने वाले अधिकारियों का निलंबन होगा.

Feb 19, 2022 16:23 IST

यूपी के सुल्तानपुर में ट्रिपल तलाक को लेकर विपक्ष पर बरसे नड्डा

यूपी के सुल्तानपर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली को संबोधित किया. नड्डा ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक रोकने का आदेश दिया था लेकिन किसी भी दूसरी पार्टी में ट्रिपल तलाक को रोकने का दम नहीं था, वे तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. पीएम मोदी जी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संसद में लाने का कार्य किया, ताकि इस प्रथा को रोका जा सके और मुस्लिम बहनों को आजादी दी जा सके.

Feb 19, 2022 14:58 IST

यूपी के बांदा में अमित शाह की चुनावी रैली

यूपी के बांदा जिले में अमित शाह की चुनावी रैली: शाह ने कहा, अगर गलती से समाजवादी पार्टी की सरकार आ गई, तो यूपी देशभर में आतंकवाद की सप्लाई करने लगेगा. अखिलेश के शासनकाल में 2 हजार किसानों ने भूख से जान गंवाई थी.

Feb 19, 2022 14:58 IST

यूपी चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले अनुराग ठाकुर का अखिलेश पर निशाना

यूपी चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का एसपी पर हमला. उन्होंने कहा- अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के 49 गुनहगारों में से एक मोहम्मद सैफ, समाजवादी पार्टी के नेता शादाब अहमद के बेटे हैं. अखिलेश इसपर चुप क्यों हैं? ठाकुर ने अहमद की अखिलेश के साथ वाली तस्वीरें भी दिखाईं.

Feb 19, 2022 14:58 IST

अयोध्या में सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला, फायरिंग-पथराव भी

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमला हुआ है. यह अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट से सपा उम्मीदवार हैं. यह हादसा उनियार से जाहना बाजार जाते समय महाराजगंज थाना इलाके के मियोपुर में हुआ. तभी सपा नेता का काफिला वहां से गुजर रहा था. तभी काफिले पर फायरिंग और पथराव की घटना की बात कही गई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विकास सिंह नामक व्यक्ति पर हमले का आरोप है. 

Feb 19, 2022 12:44 IST

PM मोदी ने अफगान से आए सिख और हिंदुओं से की मुलाकात

PM मोदी ने दूसरे दिन भी सिख समुदाय से जुड़े लोगों से मुलाकात की है. इस बार उन्होंने अफगानी सिख और हिंदू दल से मुलाकात की. सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी को एक तलवार भी भेंट की. 

Feb 19, 2022 11:01 IST

UP Election: अयोध्या की इस हाईप्रोफाइल सीट पर भिड़े BJP-SP समर्थक, सपा प्रत्याशी गिरफ्तार

वैसे तो अयोध्या में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. लेकिन यहां सियासी सरगर्मी अभी से तेज हो गई है. ताजा मामला अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट का है. जहां समाजवादी पार्टी के बाहुबली उम्मीदवार अभय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Feb 19, 2022 08:41 IST

अयोध्या में सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार

अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे घर से ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई थी. 

Feb 18, 2022 22:33 IST

अयोध्या में सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला, फायरिंग और पथराव

यूपी के तीसरे चरण और पंजाब चुनाव के प्रचार की अवधि समाप्त हो गई है. इसके बाद 20 फरवरी को चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. यूपी में तीसरे चरण में सेंट्रल यूपी के यादव बेल्ट और बुंदेलखंड इलाके की 59 सीटों पर वोट डाला जाएगा. पंजाब की बात करें तो वहां पर 20 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग संपन्न होनी है.

Feb 18, 2022 20:56 IST

कुमार विश्वास के दावे की जांच कराएगी केंद्र सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पत्र का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के बीच कथित संबंधों की जांच कराने का वादा किया है. गुरुवार को CM चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की थी. चन्नी ने एक ट्वीट के जरिए लिखा, ''पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.'

Feb 18, 2022 16:54 IST

150 गांवों में वाटर सप्लाई तक नहीं पहुंचा सकी पहले की सरकारें: केजरीवाल

Feb 18, 2022 14:22 IST

UP Election 2022: लालू यादव के समर्थन में आईं प्रियंका गांधी, कहा- जो BJP के सामने झुकता नहीं, उसे प

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लालू यादव का साथ देते हुए भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की राजनीति का अहम पहलू है जो उनके आगे झुकते नहीं उन्हें परेशान किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा

Feb 18, 2022 14:18 IST

UP Election 2022 Update: करहल में बोले CM योगी- राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा, 2023 में हो

CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) ने शुक्रवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा में जनसभा की. उन्होंने कहा कि साल 2017 में हम लोग आए थे... हम लोगों ने कहा था- रामलला हम आएंगे... मंदिर वहीं बनाएंगे... हम लोगों ने जो कहा वह किया.... क्या ये काम, सपा, बसपा या कांग्रेस कराती?"  उन्होंने कहा "जिस कोरोना ने पूरी दुनिया को रोक दिया वह राम मंदिर का रास्ता नहीं रोक पाया. साल 2023 में भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में तैयार होगा और राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा

Feb 18, 2022 10:41 IST

Punjab Election Update : मोदी और राहुल पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पूछा कि अगर मैं आतंकवादी हूं तो इन्होंने 10 सालों में मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया. केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली का सीएम हूं. आपको पता था मैं 10 साल से षड्यंत्र रच रहा हूं. 10 साल में तीन साल तो कांग्रेस के थे. 7 साल मोदी जी के हैं. मोदी जी क्या सो रहे थे? एजेंसी सो रही थी? मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. राहुल गांधी की भी सरकार थी तीन साल. उन्होंने गिरफ्तार क्यों नहीं किया? 

Feb 18, 2022 10:20 IST

Punjab Election LIVE: पंजाब में आज बाइक शो और रैलियों का रेला, राजनाथ, सिसोदिया और सिद्धू संभालेंगे

पंजाब में 20 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग संपन्न होनी है. आज पंजाब चुनाव के लिए भी चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आम आदमी पार्टी की...  तरफ से मनीष सिसोदिया मोर्चा संभालने जा रहे हैं. वे आज अमृतसर में एक बाइक रैली निकालेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपने क्षेत्र अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट पर एक रोड शो निकालेंगे. उन्होंने गुरुवार को भी सीएम चन्नी संग एक बड़ा रोड शो किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह...  भी पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए प्रचार करने जा रहे हैं. वे आज दोपहर एक बजे पटियाला पहुंचेंगे और फिर एक रोड शो में हिस्सा लेंगे.   

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू पर Sanjay Raut की भविष्यवाणी, कही ये बड़ी बात

editorji | चुनाव 2024

Maharashtra के डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis ने की इस्तीफे की पेशकश, जानिए क्यों ले रहे इतना बड़ा फैसला ?

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Speaker के अलावा कई अहम मंत्रालय मांग सकती है TDP, दिल्ली में हलचल तेज

editorji | चुनाव 2024

PM Modi Oath Ceremony: आ गई तारीख...तो इस दिन पीएम मोदी लेंगे शपथ

editorji | चुनाव 2024

General Election: एक ही फ्लाइट में दिल्ली पहुंचे 'चाचा-भतीजा', क्या आने वाला है चौंकाने वाला नतीजा?