उत्तर प्रदेश की 59 और पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी. यूपी में तीसरे राउंड की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. तमाम पोलिंग बूथ्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वोटिंग से पहले अधिकारियों ने मॉक पोल भी किया.
मतदान से पहले शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है. वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने जनता से अपील की है कि वो बढ़ चढ़कर समाजवादी के पक्ष में वोट करें.
मतदान से पहले इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव से उनके घर पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. शिवपाल सिंह यादव इटावा जिले के जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. लखनऊ में कहा- 2008 के अहमदाबाद बम धमाकों में 49 में से 38 गुनहगारों को मौत की सजा सुनाई गई है. इसमें से कुछ आतंकियों के कनेक्शन यूपी से भी हैं. एक के पिता एसपी से जुड़े हैं. जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलवाई और उन्हें जेल में डाला, वे कभी राम मंदिर नहीं बनवा सकते थे.
लखनऊ में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा- पिछले 5 वर्षों में योगी आदित्यनाथ के शासन में प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता थी. न सीएम बदले, न कैबिनेट में बड़ा बदलाव. हां, कांग्रेस जैसी अन्य पार्टियों में भी स्थिरता रही, जहां एक ही परिवार, गांधी परिवार ही है, कोई और वहां नहीं पहुंच सकता.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी कमलजीत कौर ने कहा- हम पंजाब चुनाव को लेकर काफी आशावादी हैं. चन्नी जी को पंजाब के लोगों का प्यार और समर्थन मिला और इसी वजह से कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया.
अमेठी के मुंशीगंज में जेपी नड्डा ने कहा- 5 साल पहले आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे माफिया उत्तर प्रदेश में खुलेआम घूमते थे. आज ये तीनों जेल में हैं. योगी आदित्यनाथ ने माफिया राज को खत्म करने के लिए 5 साल तक काम किया.
अमेठी के गौरीगंज में रैली करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- एक मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव ने सद्भाव के नाम पर ऐसे आतंकियों की रिहाई का आदेश दिया जो अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी में बम धमाकों के जिम्मेदार थे.
शिवपाल यादव ने कहा- हम लगभग सभी सीटें जीतेंगे. बीजेपी कोशिश करेगी लेकिन कामयाबी नहीं पाएगी. पिछले 5 साल में सिर्फ समस्याएं ही रही हैं. बात चाहे महंगाई की हो, बेरोजगारी की हो, भ्रष्टाचार या बिजली की... हम पश्चिम में लगभग 50/58 और सेंट्रल में 45-50 सीट जीतेंगे.
यूपी के रायबरेली में प्रियंका गांधी ने कहा- हम मजबूत हैं, 30 साल बाद 400 सीटों पर लड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट सही हैं. वसूली (यूपी सरकार द्वारा मनी रिकवरी) गलत थी. हमने शुरू से ही कहा है कि सही प्रक्रिया का पालन होना चाहिए. इस सरकार की एक सोच है जो विरोधियों को जेल के पीछे भेज सकती है.
अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी की घटना का नाम लेकर बीजेपी पर साधा निशाना. कहा- आशीष मिश्रा को जनता की अदालत से बेल नहीं मिली है. बीजेपी की नीतियों की वजह से किसानों और उनके परिवार ने काफी तकलीफ झेली हैं. यही बीजेपी की हार की वजह बनेगी. स्वतंत्र भारत में लखीमपुर खीरी की घटना हमें जलियावालां बाग की याद दिलाती है.
यूपी के रायबरेली में प्रियंका ने कहा- ये अच्छा है कि सरकार फ्री राशन मुहैया करा रही है लेकिन उन्हें जनता को शिक्षा और रोजगार से ऐसा बना चाहिए कि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें. हम एक ऐसा कानून लाना चाहते हैं जिसके तहत, महिला उत्पीड़न की शिकायत पर 15 दिन के अंदर एफआईआर दर्ज न करने वाले अधिकारियों का निलंबन होगा.
यूपी के सुल्तानपर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली को संबोधित किया. नड्डा ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक रोकने का आदेश दिया था लेकिन किसी भी दूसरी पार्टी में ट्रिपल तलाक को रोकने का दम नहीं था, वे तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. पीएम मोदी जी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संसद में लाने का कार्य किया, ताकि इस प्रथा को रोका जा सके और मुस्लिम बहनों को आजादी दी जा सके.
यूपी के बांदा जिले में अमित शाह की चुनावी रैली: शाह ने कहा, अगर गलती से समाजवादी पार्टी की सरकार आ गई, तो यूपी देशभर में आतंकवाद की सप्लाई करने लगेगा. अखिलेश के शासनकाल में 2 हजार किसानों ने भूख से जान गंवाई थी.
यूपी चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का एसपी पर हमला. उन्होंने कहा- अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के 49 गुनहगारों में से एक मोहम्मद सैफ, समाजवादी पार्टी के नेता शादाब अहमद के बेटे हैं. अखिलेश इसपर चुप क्यों हैं? ठाकुर ने अहमद की अखिलेश के साथ वाली तस्वीरें भी दिखाईं.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमला हुआ है. यह अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट से सपा उम्मीदवार हैं. यह हादसा उनियार से जाहना बाजार जाते समय महाराजगंज थाना इलाके के मियोपुर में हुआ. तभी सपा नेता का काफिला वहां से गुजर रहा था. तभी काफिले पर फायरिंग और पथराव की घटना की बात कही गई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विकास सिंह नामक व्यक्ति पर हमले का आरोप है.
PM मोदी ने दूसरे दिन भी सिख समुदाय से जुड़े लोगों से मुलाकात की है. इस बार उन्होंने अफगानी सिख और हिंदू दल से मुलाकात की. सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी को एक तलवार भी भेंट की.
वैसे तो अयोध्या में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. लेकिन यहां सियासी सरगर्मी अभी से तेज हो गई है. ताजा मामला अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट का है. जहां समाजवादी पार्टी के बाहुबली उम्मीदवार अभय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे घर से ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई थी.
यूपी के तीसरे चरण और पंजाब चुनाव के प्रचार की अवधि समाप्त हो गई है. इसके बाद 20 फरवरी को चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. यूपी में तीसरे चरण में सेंट्रल यूपी के यादव बेल्ट और बुंदेलखंड इलाके की 59 सीटों पर वोट डाला जाएगा. पंजाब की बात करें तो वहां पर 20 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग संपन्न होनी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पत्र का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के बीच कथित संबंधों की जांच कराने का वादा किया है. गुरुवार को CM चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की थी. चन्नी ने एक ट्वीट के जरिए लिखा, ''पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लालू यादव का साथ देते हुए भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की राजनीति का अहम पहलू है जो उनके आगे झुकते नहीं उन्हें परेशान किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा
CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) ने शुक्रवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा में जनसभा की. उन्होंने कहा कि साल 2017 में हम लोग आए थे... हम लोगों ने कहा था- रामलला हम आएंगे... मंदिर वहीं बनाएंगे... हम लोगों ने जो कहा वह किया.... क्या ये काम, सपा, बसपा या कांग्रेस कराती?" उन्होंने कहा "जिस कोरोना ने पूरी दुनिया को रोक दिया वह राम मंदिर का रास्ता नहीं रोक पाया. साल 2023 में भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में तैयार होगा और राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पूछा कि अगर मैं आतंकवादी हूं तो इन्होंने 10 सालों में मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया. केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली का सीएम हूं. आपको पता था मैं 10 साल से षड्यंत्र रच रहा हूं. 10 साल में तीन साल तो कांग्रेस के थे. 7 साल मोदी जी के हैं. मोदी जी क्या सो रहे थे? एजेंसी सो रही थी? मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. राहुल गांधी की भी सरकार थी तीन साल. उन्होंने गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
पंजाब में 20 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग संपन्न होनी है. आज पंजाब चुनाव के लिए भी चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आम आदमी पार्टी की... तरफ से मनीष सिसोदिया मोर्चा संभालने जा रहे हैं. वे आज अमृतसर में एक बाइक रैली निकालेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपने क्षेत्र अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट पर एक रोड शो निकालेंगे. उन्होंने गुरुवार को भी सीएम चन्नी संग एक बड़ा रोड शो किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह... भी पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए प्रचार करने जा रहे हैं. वे आज दोपहर एक बजे पटियाला पहुंचेंगे और फिर एक रोड शो में हिस्सा लेंगे.