लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब नई सरकार को लेकर हलचल तेज़ हो गयी है. आज यानी बुधवार शाम को दिल्ली में बीजेपी ने नेतृत्व वाले एनडीए की अहम बैठक होने वाली है. लेकिन इन सबके बीच खबर आ रही है कि एनडीए के सहयोगियों ने सरकार गठन से पहले ही बीजेपी पर दवाब बनाना शुरू कर दिया.
वहीं सूत्र बता रहे हैं कि जेडीयू ने भी 3 केबिनेट के की मांग की है. इसके अलावा एकनाथ शिंदे 1 कैबिनेट और 2 MOS चाहता हैं. इसके अलावा चिराग पासवान 1 केबिनेट और 1 राज्य मंत्री की मांग कर सकते हैं. जीतन राम माझी भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी सहित अन्य सहयोगी दलों ने अपनी डिमांड रखनी शुरू कर दी है. सबसे बड़ी डिमांड लोकसभा स्पीकर पद को लेकर रहने वाली है जिस पर टीडीपी दावा ठोकने लगी है. कहा जा रहा है कि नायडू 5 से लेकर 6 या फिर इससे ज्यादा भी मंत्रालय मांग सकते हैं.