General Election 2024: सियासी गलियारों में जहां एक तरफ अटकलों का बाजार गर्म है. वहीं, दूसरी तरफ पटना से एक खास तस्वीर सामने आई है...यहां बिहार के सीएम और जेडीयू सुप्रीमों नीतीश कुमार ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी तो सबकी नजर उनके पीछे की सीट पर टिकी रह गई है.
दरअसल, नीतीश की पिछली सीट पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को देखकर दिल्ली तक तहलका मच गया. चाचा भतीजे की इन तस्वीरों में भतीजे तेजस्वी यादव भी काफी कांफीडेंट दिखे.
ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या दोनों नेताओं के इस सफर की मंजिल एक है. यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने की संभावनाएं अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं.
हालांकि उधर, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने यह बयान जरूर दिया है कि एनडीए की बैठक के बाद नीतीश कुमार बीजेपी को समर्थन पत्र देंगे.