PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद NDA तीसरी बार सत्ता में वापसी करने जा रही है. नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और समय भी मुकर्रर हो गया है. न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है. इसे लेकर तैयारियों पर मंथन तेज हो गया है. नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है. संभव है कि दो-तीन दिन में नामों को फाइनल कर लिया जाएगा.
तीसरी बार PM बनते ही नया इतिहास रचेंगे नरेंद्र मोदी
तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा. वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने. इससे पहले ये रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है. मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'देखिये अभी क्या-क्या होता है...' सरकार बनाने के सवाल पर बोले तेजस्वी और नीतीश