Devendra Fadnavis Offers Resignation: लोकसभा चुनाव में BJP महाराष्ट्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. पार्टी के इस खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ली है. इसके साथ ही उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की भी पेशकश की है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं. मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं.'
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी सिर्फ 9 सीटों पर जीत हासिल कर पाई. यही वजह रही कि NDA महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से 17 सीटें ही हासिल कर पाई.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, अब इस दिन लेंगे शपथ