Assembly Election 2022: AIMIM नेता असद्दुदीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) दावा किया है कि उनकी गाड़ी पर गोलियों से हमला किया गया है. हमले के वक्त वो यूपी से चुनाव प्रचार कर दिल्ली लौट रहे थे. इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वारदात दिल्ली के करीब छजारसी टोल प्लाजा पर हुई. हमलावर फायरिंग के बाद फरार हो गए. ओवैसी के मुताबिक हमलावर 3-4 थे और उन्होने तीन से चार राउंड फायरिंग की
चुनाव की ख़बरों के लिए यहाँ पर क्लिक करें
यूपी के स्याना विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिशके बीच भी प्रियंका गांधी का जनसंपर्क जारी है. वह बारिश में भीग रही हैं. सर्दी का मौसम है. कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोगों को मामूली वायरल से भी जान जाने का खतरा महसूस हो रहा है. वह चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों का भी उत्साह देखते नहीं बनता. बारिश के बावजूद लोग सड़कों पर दोनों ओर दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका मुस्कुरा रही हैं. लोगों का अभिवादन कर रही हैं.
डिटेल में पढ़ें- UP Election 2022: बारिश में भीगती हुई चुनाव प्रचार कर रही हैं प्रियंका, वायरल हुआ वीडियो
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रेप की घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. अखिलेश यादव ने घटना को लेकर कहा, सीएम योगी और दिल्ली से गृह मंत्री आकर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था की बात कर रहे हैं. लेकिन यहां हाथरस जैसी ही घटना बुलंदशहर में हुई. हाथरस की बेटी को अभी तक इंसाफ नहीं मिला. इसने सरकार के दावों की पोल खोल दी.
यूपी में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) के सामने एक शख्स ने सुसाइड की कोशिश की है. यह कोशिश उस वक्त हुई जब Sidharth Nath Singh नामांकन दाखिल करने के लिए जा रहे थे. हालांकि उसे कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
गृहमंत्री अमित शाह ने आज एक बार फिर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी को नसीहत दी. उत्तर प्रदेश के अनूपशहर में एक जनसभा में शाह ने कहा कि चुनाव के बाद जयंत चौधरी की गलतफहमी खत्म हो जाएगी. उनको लगता है कि उनकी सरकार बनी तो उनकी सुनी जाएगी। शाह बोले "जयंत जी, गलतफहमी में मत रहना। जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा"
बुलंदशहर में हाथरस जैसी घटना के सामने आने के बाद आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची बुलंदशहर के दोहरऊ पहुंचीं. प्रियंका ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. यहां भी हाथरस जैसा मामला सामने आया था. पीड़िता के घर वालों का आरोप है कि रेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने आनन फानन में लड़की का शव जबरन जलवा दिया था.
योगी आदित्यनाथ ने NCRCB के आंकड़ों के मुताबिक दावा किया कि राज्य में अपराध की घटनाओं में कमी आई है. सीएम योगी ने कहा कि डकैती में 58 फीसदी, हत्या में 23 फीसदी, फिरौती के लिए अपहरण की घटना में 53 फीसदी की कमी आई.
125 से ज्यादा आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर हुए हैं - योगी
डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती पारदर्शी तरीके से हुई-योगी.
सालों से लंबित 86,000 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया - योगी
कोविड के खिलाफ बेहतरीन नतीजे देने में उत्तर प्रदेश सफल रहा, 100 % लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. 70 % से ज्यादा लोगों ने डबल डोज ले ली है- योगी आदित्यनाथ
अब चीनी का 116 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा उत्पादन हो रहा है - योगी
पश्चिम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और गाजियाबाद में आज भी सियासी नेताओं का जमावड़ा लगा रहेगा. अमित शाह, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी और अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी यहां के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क करेंगे. अखिलेश और जयंत आज एक बार फिर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके अलावा मायावती गाजियाबाद में दोपहर 2 बजे जनसभा करेंगी. राजनाथ सिंह भी अमरोहा के नौगांवा सादात सीट पर प्रचार करेंगे
Bulandshahr के सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव को घोड़े पर दूल्हा बनकर रोड शो निकालना पड़ा महंगा बिना इजाजत रोड शो निकालने पर केस दर्ज, थाना गुलावठी में Rahul Yadav सहित अन्य के खिलाफ कल 2 फरवरी को मुकदमा दर्ज।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बुधवार को 12 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सपा ने रायबरेली से बीजेपी की अदिति सिंह के खिलाफ आरपी यादव को मैदान में उतारा है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए असलम राईनी श्रावस्ती से चुनाव लड़ेंगे.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत 30 राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी प्रचार के मोर्चे पर लगाया जाएगा. हालांकि इस लिस्ट में पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता और पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू का नाम नहीं है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी कर दी है. योगी कैबिनेट छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. पडरौना से विधायक रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट बदल दी गई है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया है. अभिषेक मिश्रा ईडी के पूर्व डायरेक्टर और बीजेपी के उम्मीदवार राजराजेश्वर सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे.
योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati singh) ने साफ कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी को नहीं छोड़ रही हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मेरे रोम रोम में भारतीय जनता पार्टी है, मैं यहीं हूं, यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी. उन्होंने पति से किसी तरह कंट्रोवर्सी से भी इनकार कर दिया है.
राहुल गांधी ने एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि, बीजेपी नेता वृद्ध मतदाता को डरा धमका कर वोट डालने का दबाव बना रहा है. हालांकि राहुल गांधी का बीजेपी के खिलाफ ये पैंतरा गलत साबित तब हुआ जब पुलिस ने इस वीडियो को फेक बताया. राहुल गांधी की इस वीडियो में दो लोग आपस में बहस करते दिखाई दे रहे हैं. दावा किया गया कि वीडियो में दिख रहा युवा शख्स बीजेपी पार्षद है जो वृद्ध को धमका रहा था.
BJP ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) के लिए मंगलवार रात 17 और प्रत्याशियों का ऐलान किया जिसने कई दिग्गजों के अरमानों पर पानी फेर दिया. इस लिस्ट में लखनऊ की सरोजनी नगर से विधायक और मंत्री बनीं स्वाति सिंह का भी टिकट काट दिया गया है वहीं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. दरअसल, पार्टी ने स्वाति सिंह की जगह सरोजनी नगर से पूर्व ईडी अफसर राजेश्वर सिंह पर दांव खेला है.