Assembly Elections 2022: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के बीच हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, की पूजा अर्चना
यूपी के बागपत में ओवैसी ने कहा- अगर एक ओवैसी को मार दिया जाता है, तो आपको और भी ओवैसी पैदा करने होंगे. अगर आप (बीजेपी) आम लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो मुझे जेड कैटिगरी की सिक्योरिटी देना का क्य तुक है? बंदूकें मुझे नहीं रोक सकती.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में कहा कि लोगों का गुस्सा देखते हुए यह साफ है कि एसपी-आरएलडी गठबंधन 400 सीटें लेकर आ रहा है, विरोधियों को बाकी बची 3 सीटें मिलेंगी.
कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 9 फरवरी को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगी।
पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कुर्सी को लेकर जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. आजतक से बात करते हुए सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक चन्नी ने सिर्फ ट्रेलर चलाया है, पूरी फिल्म कौन चलाने वाला है, ये फैसला हाईकमान को लेना है. सिद्धू ने कहा कि चन्नी ट्रेलर चला सकता था उसने ट्रेलर चलाया पूरी फिल्म कौन चलाएगा ये हाईकमान तय करेगा. बता दें, कांग्रेस ने हाल ही में एक इंटरनल सर्वे किया था, उसमें चरणजीत सिंह चन्नी को सबसे आगे माना गया. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के खिलाफ थाना दादरी में आदर्श आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीन फरवरी की देर रात को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव प्रचार में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन की घटना हुई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो सार्वजनिक हुए हैं और मामले का संज्ञान लेते हुए थाना दादरी पुलिस ने यादव, चौधरी, समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार भाटी, सहित करीब 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एक तरफ कांग्रेस पार्टी पंजाब में सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे करा रही है दूसरी तरफ उसके प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बागी तेवर जारी हैं. शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने कहा कि पार्टी में ऊपर बैठे लोगों को कठपुतली सीएम चाहिए. पंजाब में अपने समर्थकों के नारेबाजी के बीच सिद्धू ने कहा, "अगर नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथों में है. लेकिन टॉप पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं
यूपी में अब पहले चरण की वोटिंग के लिए एक हफ्ते से भी कम वक्त बचा है लिहाजा सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही है. BJP की ओर से खुद PM मोदी ने मोर्चा संभाल रखा है. वे शुक्रवार को अपनी दूसरी जन चौपाल वर्चुअल रैली (PM Modi Virtual Rally) करेंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्र सरकार की तरफ से Z कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. अब सीआरपीएफ के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. हालांकि हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने ये साफ किया था कि वो किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि वो 1994 से एक्टिव पॉलिटिक्स में हैं और आज तक उन्होंने कोई सुरक्षा नहीं ली है.
पंचाब चुनाव से ठीक पहले ED ने बड़ी एक्शन लेते हुए आधी रात को CM चन्नी के भांजे को गिरफ्तार कर लिया. भूपिंदर हनी को अवैध रेत खनन केस में अरेस्ट किया गया, ये गिरफ्तारी तब हुई है जब कांग्रेस पंजाब में CM चेहरे के ऐलान कर सकती है.
यूपी के स्याना विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिशके बीच भी प्रियंका गांधी का जनसंपर्क जारी है. वह बारिश में भीग रही हैं. सर्दी का मौसम है. कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोगों को मामूली वायरल से भी जान जाने का खतरा महसूस हो रहा है. वह चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों का भी उत्साह देखते नहीं बनता. बारिश के बावजूद लोग सड़कों पर दोनों ओर दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका मुस्कुरा रही हैं. लोगों का अभिवादन कर रही हैं.
असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को हुए हमले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों ने बताया हमलावरों में एक को अरेस्ट कर लिया गया है और दूसरा हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर ये हमला किया।