Assembly Elections 2022 LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरिद्वार के हर की पौड़ी पर प्रार्थना की

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

Assembly Elections 2022: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के बीच हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, की पूजा अर्चना

 

Assembly Elections 2022 Live Updates-

Feb 05, 2022 21:24 IST

रोड शो में प्रियंका गांधी ने BJP वर्कर को थमाया कांग्रेस का घोषणापत्र

Feb 05, 2022 18:50 IST

बागपत में बोले ओवैसी- आपको पैदा करने होंगे कई ओवैसी

यूपी के बागपत में ओवैसी ने कहा- अगर एक ओवैसी को मार दिया जाता है, तो आपको और भी ओवैसी पैदा करने होंगे. अगर आप (बीजेपी) आम लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो मुझे जेड कैटिगरी की सिक्योरिटी देना का क्य तुक है? बंदूकें मुझे नहीं रोक सकती.

Feb 05, 2022 18:19 IST

राहुल का PM मोदी पर हमला, बोले- UPA के समय हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री था, आज राजा है

Feb 05, 2022 16:13 IST

अखिलेश यादव ने कहा- हम जीतेंगे 400, बाकी 3 विरोधियों को मिलेंगी

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में कहा कि लोगों का गुस्सा देखते हुए यह साफ है कि एसपी-आरएलडी गठबंधन 400 सीटें लेकर आ रहा है, विरोधियों को बाकी बची 3 सीटें मिलेंगी.

Feb 05, 2022 14:27 IST

कांग्रेस 9 फरवरी को जारी करेगी यूपी चुनाव के लिए घोषणापत्र

कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 9 फरवरी को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगी।

Feb 05, 2022 13:33 IST

UP के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

Feb 04, 2022 19:10 IST

चन्नी ट्रेलर चला सकता था, पूरी फिल्म कौन चलाएगा? बोले सिद्धू

पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कुर्सी को लेकर जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. आजतक से बात करते हुए सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक चन्नी ने सिर्फ ट्रेलर चलाया है, पूरी फिल्म कौन चलाने वाला है, ये फैसला हाईकमान को लेना है. सिद्धू ने कहा कि चन्नी ट्रेलर चला सकता था उसने ट्रेलर चलाया पूरी फिल्म कौन चलाएगा ये हाईकमान तय करेगा. बता दें, कांग्रेस ने हाल ही में एक इंटरनल सर्वे किया था, उसमें चरणजीत सिंह चन्नी को सबसे आगे माना गया. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

Feb 04, 2022 16:21 IST

अखिलेश - जयंत चौधरी के खिलाफ आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला दर्ज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के खिलाफ थाना दादरी में आदर्श आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीन फरवरी की देर रात को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव प्रचार में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन की घटना हुई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो सार्वजनिक हुए हैं और मामले का संज्ञान लेते हुए थाना दादरी पुलिस ने यादव, चौधरी, समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार भाटी, सहित करीब 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Feb 04, 2022 14:51 IST

नवजोत सिंह सिद्धू के फिर बागी तेवर, कहा- नेतृत्व कठपुतली CM चाहता है, जनता तय करे अपना CM

एक तरफ कांग्रेस पार्टी पंजाब में सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे करा रही है दूसरी तरफ उसके प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बागी तेवर जारी हैं. शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने कहा कि पार्टी में ऊपर बैठे लोगों को कठपुतली सीएम चाहिए. पंजाब में अपने समर्थकों के नारेबाजी के बीच सिद्धू ने कहा, "अगर नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथों में है. लेकिन टॉप पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं

Feb 04, 2022 12:26 IST

यूपी में मोदी की दूसरी वर्चुअल रैली आज, एक लाख लोग जुटने का दावा

 

यूपी में अब पहले चरण की वोटिंग के लिए एक हफ्ते से भी कम वक्त बचा है लिहाजा सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही है. BJP की ओर से खुद PM मोदी ने मोर्चा संभाल रखा है. वे शुक्रवार को अपनी दूसरी जन चौपाल वर्चुअल रैली (PM Modi Virtual Rally) करेंगे. 

Feb 04, 2022 12:08 IST

UP Election 2022: केन्द्र सरकार ने ओवैसी को दी Z कैटगरी की सुरक्षा

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्र सरकार की तरफ से Z कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. अब सीआरपीएफ के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. हालांकि हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने ये साफ किया था कि वो किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि वो 1994 से एक्टिव पॉलिटिक्स में हैं और आज तक उन्होंने कोई सुरक्षा नहीं ली है.  

Feb 04, 2022 11:03 IST

CM चन्नी के भांजे को ED ने गिरफ्तार किया

पंचाब चुनाव से ठीक पहले ED ने बड़ी एक्शन लेते हुए आधी रात को CM चन्नी के भांजे को गिरफ्तार कर लिया. भूपिंदर हनी को अवैध रेत खनन केस में अरेस्ट किया गया, ये गिरफ्तारी तब हुई है जब कांग्रेस पंजाब में CM चेहरे के ऐलान कर सकती है. 

Feb 04, 2022 10:09 IST

UP Election 2022: प्रियंका गांधी बारिश में भीगकर भी करती रही चुनाव प्रचार

यूपी के स्याना विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिशके बीच भी प्रियंका गांधी का जनसंपर्क जारी है. वह बारिश में भीग रही हैं. सर्दी का मौसम है. कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोगों को मामूली वायरल से भी जान जाने का खतरा महसूस हो रहा है. वह चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों का भी उत्साह देखते नहीं बनता. बारिश के बावजूद लोग सड़कों पर दोनों ओर दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका मुस्कुरा रही हैं. लोगों का अभिवादन कर रही हैं.

Feb 04, 2022 10:08 IST

UP Election 2022: ओवैसी की गाड़ी पर हमला करने वाले गिरफ्तार, कबूला कि क्‍यों किया हमला?

असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को हुए हमले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों ने बताया हमलावरों में एक को अरेस्‍ट कर लिया गया है और दूसरा हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर ये हमला किया।

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू पर Sanjay Raut की भविष्यवाणी, कही ये बड़ी बात

editorji | चुनाव 2024

Maharashtra के डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis ने की इस्तीफे की पेशकश, जानिए क्यों ले रहे इतना बड़ा फैसला ?

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Speaker के अलावा कई अहम मंत्रालय मांग सकती है TDP, दिल्ली में हलचल तेज

editorji | चुनाव 2024

PM Modi Oath Ceremony: आ गई तारीख...तो इस दिन पीएम मोदी लेंगे शपथ

editorji | चुनाव 2024

General Election: एक ही फ्लाइट में दिल्ली पहुंचे 'चाचा-भतीजा', क्या आने वाला है चौंकाने वाला नतीजा?