Assembly Elections 2022 Live: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चाचा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा), सपा के साथ गठबंधन में शामिल तो हो गई. लेकिन यह गठबंधन कब तक चलेगा. रह-रह कर शिवपाल यादव का दर्द बाहर आता रहता है. चुनाव प्रचार के दौरान एक ढाबे पर रुके शिवपाल यादव ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि वह अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव (नेता जी) का बेहद सम्मान करते हैं और उन्हीं के कहने पर सपा गठबंधन का हिस्सा बने थे.
उन्होंने कहा, ''नेताजी कहते थे कि कम से कम 100 सीटें लेना, फिर बोले कम से कम से 200 सीटें लेना लेकिन मैंने तो केवल 100 ही मांगी थी मगर उन्होंने (अखिलेश) ने कहा कि कुछ कम कर दो, तो पहले 65, फिर 45 और फिर 35 कर दी, फिर बोले यह भी ज्यादा है फिर मैंने कहा कि सर्वे करा लो, जितने भी हमारे जीतने वाले लोग हों, उन्हीं को टिकट दे दो. हम तो समझते थे कि कम से कम 20 या 25 लोगो को टिकट दे देंगे.''
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श अचार संहिता के बाद से करीब 6.8 करोड़ रुपये की नकदी और एक लाख लीटर अवैध शराब जब्त की है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक जिले में 6 करोड़ 34 लाख 38 हजार रुपये की अघोषित राशि जब्त की गई है. पुलिस कमिश्नर कार्यालय के अनुसार, जिले से अब तक 1 लाख 11 हजार 19 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस ने इसके साथ ही 177 अवैध हथियार भी जब्त किए हैं. वहीं 7,915 लाइसेंसी हथियारों को मतदान से पहले जमा कराया गया है.
UP विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस ने अपना तीसरा घोषणा पत्र जारी किया है, उसका नाम दिया है 'उन्नति विधान'. इस घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने, रोजगार से लोगों के इलाज तक के वादे किए गए हैं. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस घोषणा पत्र में लोगों की आवाज शामिल है. इसमें, रोजगार, महंगाई के मुद्दे अहम हैं. अब आपके बताते हैं कांग्रेस के घोषणापत्र के मुख्य बिंदु.
सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने ऐलान किया कि यूपी में अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो यूपी में बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने पर कोई चालान नहीं कटेगा. राजभर ने कहा कि, “एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं होता है. अगर 3 लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है? जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो 3 सवारियां फ्री में बाइक चला सकेंगे, नहीं तो जीपों/ट्रेनों का चालान कर देंगे.”
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की एक और पोस्टर गर्ल ने पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है। शक्ति विधान के पोस्टर दिखने वालीं पार्टी नेता वंदना ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जाने का ऐलान कर दिया है। वह पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं की बजाय नए चेहरों को ज्यादा तरजीह दिए जाने से नाराज हैं। वंदना ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलने का समय नहीं देती हैं। वह दो साल से उनसे नहीं मिल पाई हैं
कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनकर आने पर चल रहे विवाद के बीच प्रियंका गांधी ने टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि चाहे बिकिनी हो या फिर घूंघट या फिर जीन्स, यह महिलाओं का अधिकार है कि वे क्या पहनना चाहती हैं। प्रियंका गांधी ने यूपी में कांग्रेस के लिए दिए अपने नारे 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का भी इसमें जिक्र किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि यह अधिकार भारत के संविधान की ओर से दिया गया है.
पीलीभीत में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन काल से यूपी की दशा और दिशा बदल गई है। पांच सालों में अपराध का उन्मूलन हुआ है। सब पार्टियां मिलकर भाजपा का मुकाबला नहीं कर पा रही हैं। वोट विभाजन का लाभ लेने के लिए लोग सांप्रदायिक दंगा कराते थे। सपा सरकार में प्रदेश में 700 और बसपा सरकार में 264 दंगे हुए। भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास पर काम किया। एक भी दंगा नहीं हुआ।
पंजाब में CM चेहरा न बन पाने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में खुद के जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सिद्धू के मुताबिक आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नहीं चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूं...वे चाहते थे मैं सिर्फ प्रचार करूं.
सिद्धू ने बताया कि केजरीवाल के साथ उनकी बैठक हुई थी. जिसमें उन्होंने कहा कि आप प्रचार करें, हम आपकी पत्नी को चुनाव लड़ाएंगे और उन्हें मंत्री बनाएंगे. सिद्धू के मुताबिक इसी वजह से आप में शामिल होने को लेकर उनकी बात नहीं बनी.
यूपी में पहले चरण के मतदान से पहले बागपत से आई तस्वीरें BJP की चिंता बढ़ा सकती है. दरअसल यहां मंगलवार को चुनाव प्रचार थमने से पहले बीजेपी प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला के रोड शो पर हमला हो गया. जैसे ही बीजेपी प्रत्याशी का रोड शो छपरौली कस्बे में पहुंचा तभी आक्रोशित भीड़ ने हमला बोल दिया. भाजपा प्रत्याशी और उसके काफिले पर गोबर फेंका गया. इस दौरान, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भी जमकर लाठी-डंडों से पिटाई की.