Assembly Elections 2022 Live: "बहुत देर कर दी सनम आते आते..." ये बयान कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने गृह मंत्री अमित शाह के उस ऐलान पर दिया है, जिसमें शाह ने कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो पंजाब के 4 शहरों में NCB ब्रांच ऑफिस बनाए जाएंगे.
यूपी के ओरैया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- समाजवादी पार्टी के शासनकाल में राज्य ने सबसे ज्यादा दंगे देखे और पिछले पांच सालों में एक भी नहीं...
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में पूजा अर्चना की. वह वाल्मीकि मंदिर भी गए और पूजा की.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब के डेरा बस्सी में पार्टी कैंडिडेट के समर्थन में चुनावी प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा - जनता पंजाब में दोबारा कांग्रेस को लाना चाहती है. मुझे विश्वास है कि पार्टी चुनाव के बाद सत्ता में लौटेगी.
यूपी के कानपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन किया. उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम को बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद देश में कितना काला धन लाया गया और यूपी की नदियों में तैरती हुई कितनी लाशें मिलीं?
पटियाला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा सिखों के विकास के लिए कार्य किया है. शाह ने कहा कि पीएम ने गोल्डन टेंपल में FCRA की इजाजत दी और लंगर से टैक्स हटाया. हजारों साल बाद, अफगानिस्तान से गुरू ग्रंथ साहिब वह लेकर आए.
पंजाब के कोटकपूरा में प्रियंका गांधी वाड्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप उभरी कहां से हैं? वह आरएसएस से उभरी है. आम आदमी पार्टी के नेता खुद कहते हैं कि हम भाजपा से भी बड़े भाजपा है. पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी यहां 5 साल से सरकार है. यह सही है कि उस सरकार में कुछ कमियां थीं. कईं रास्ते मे भटक गए. वह सरकार पंजाब से चलनी बंद हो गई. वह सरकार दिल्ली से चलने लगी थी और दिल्ली में वह कांग्रेस पार्टी से नहीं बल्कि भाजपा सरकार द्वारा चलने लग गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रूखाबाद में एक रैली को संबोधित करते कहा कि आज विपक्ष को जवाब देने की आवश्यकता है कि अगर हमारी जान वैक्सीन ने बचाई है तो वोट भी मोदी वैक्सीन को ही मिलेगा.
योगी आदित्यनाथ के भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी वाले ट्वीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा, तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है.
RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा को राहुल गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए आड़े हाथों लिया. उन्हें ट्वीट कर लिखा,"असम के मुख्यमंत्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. समय समय पर भाजपा के नेताओं को दातुन से मुंह तो धो लेना चाहिए!" बिस्वा ने उत्तराखंड में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते समय राहुल पर सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान में हवाई हमले का सबूत मांगने के लिए हमला किया था
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बीजेपी पर हमला बोलेते हुए उसे झूठों की पार्टी बताया. उन्होंने बदायूं में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के छोटे नेता छोटे झूठ बोल रहे हैं, बड़े नेता बड़े झूठ बोल रहे हैं और पार्टी का शीर्ष नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है. बीजेपी झूठों की पार्टी है. अखिलेश ने आगे कहा कि यूपी में पहले चरण की वोटिंग ने बीजेपी के खिलाफ हवा बना दी है. दूसरे चरण में बीजेपी का सफाया हो जाएगा
लुधियाना में केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और चुनाव अभियान सुनिश्चित करना चाहिए. मुझे विश्वास है कि चुनाव आयोग निश्चित रूप से इस पर कार्रवाई करेगा. अगर पीएम मोदी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी तो लोगों को यहां निवेश करने का विश्वास कैसे मिलेगा.
गोवा के सीएम और बीजेपी नेता प्रमोद सावंत से जब पूछा गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के आश्वासन की गंभीरता पर सवाल उठाया है कि लौह अयस्क खनन जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा, इस सवाल पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मामले में कुछ जानते नहीं है, उन्हें पहले पढ़ना चाहिए.
कन्नौज में प्रधानमंत्री मोदी की रैली. PM मोदी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव ने बता दिया कि राज्य में बीजेपी दोबारा सत्ता में आ रही है. अपने वोट को जाति या समुदाय के नाम पर बंटने न दें.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा - हमें पंजाब से बड़ी संख्या में वोट कभी नहीं मिले लेकिन राज्य के प्रति हमारा प्यार कम नहीं हुआ. सिखों के विकास के लिए कई लोग झूठे वादे करते हैं, लेकिन हम यह नहीं भूल सकते कि अगर कोई सच में उनके लिए काम कर रहा है, तो वह हमारे PM हैं.
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, सरकार बनाओ, फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले-भ्रष्टाचार करो। इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं, वो झूठ का पुलिंदा है.
बरेली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- सभी जानते हैं कि आज़म ख़ान की पृष्ठभूमि क्या है. वे किस तरह से महिलाओं और अनुसूचित जाति के वर्ग के ऊपर टिप्पणियां करते थे और मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव हंसते थे. दलित का अपमान तब भी किया, दलित का अपमान आज भी करते हैं.
उन्नाव में कथित रेप के बाद हत्या को लेकर प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उन्नाव में जो घटा वो उत्तरप्रदेश में नया नहीं है. एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटती रही, अंत में उसको अपनी बेटी का शव मिला. प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी. भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रशासन क्यों उस मां को जनवरी से दौड़ाता रहा?
उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. पीएम मोदी ने रुद्रपुर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोज़गार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें। ये सोचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे। भारत को बदनाम कैसे करेंगे।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी. यह यूसीसी सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति में एक समान कानून कानून प्रदान करेगी. उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कासगंज में जनसभा में कहा कि पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है. लोगों ने भारी संख्या में यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, विकास के लिए भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है. वहीं, योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गरीब का जीवन आसान बने, ये लोग पहले न चाहते थे और न आज चाहते हैं. ये अफवाह फैलाने वाले पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का टीका गरीब परिवार को न लगे. लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों के जीवन में विश्वास पैदा करने के लिए उनके इस इरादों को सफल नहीं होने दिया. ये लोग अस्पतालों के नाम पर घोटाले करते थे. ये लंबा इतिहास आप जानते हैं. योगी सरकार ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का जाल बिछा दिया है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी (APP) के सीएम उम्मीदवार और धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भगवंत मान (Bhagwant Mann) के काफिले पर रोड शो के दौरान पथराव किया गया है. इस पथराव में भगवंत मान के सिर में चोट आई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन पर अटैक अमृतसर के अटारी एरिया में तब किया गया जब भगवंत मान गाड़ी की सनरूफ खोलकर खड़े हुए थे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे. तभी कोई नुकीली चीज उनके चेहरे पर लगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बरेली में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि गलती से भी सपा की सरकार बनी तो तीनों माफिया जेल में रहेंगे क्या? ये भाजपा ही है जो माफियाओं को जेल भेजती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और बेटी हर्षिता पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां आपसे भगवंत मान के लिए वोट मांगने आई हूं. भगवंत मान मेरे पति के भाई हैं. इस लिहाज से वो मेरे देवर हुए. भगवंत मान ईमानदार हैं और उनके सपने को पूरा करने में मदद करें. सुनीता ने कहा, आम आदमी पार्टी ने वादे नहीं किए हैं, उन्होंने गारंटी दी है. हमने दिल्ली में पहले ऐसा करके दिखाया है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग गुरुवार को हुई. इस दौरान एक मतदान केंद्र पर एक 71 वर्षीय मतदाता भी वोट डालने गए थे. लेकिन वोट डालने के कुछ ही देर बाद पोलिंग बूथ पर ही उनकी मौत हो गई. घटना मथुरा जिले के बलदेव विधानसभा क्षेत्र के महावन कस्बे की है.