यूपी विधानसभा के तीसरे चरण के लिए और पंजाब की सभी सीटों पर रविवार को एक चरण में वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 59.83 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 64.27 फीसदी मतदान हुआ है. दोनों राज्यों की बात करें तो कुल 176 सीटों पर मतदान हुआ.
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक कुल 63.44% मतदान हुआ. राज्य भर में 18 एफआईआर दर्ज की गईं. विशेष रूप से विकलांग और वृद्ध लोगों के लिए विशेष ध्यान रखा गया था.
यूपी के रायबरेली में प्रियंका का चुनावी प्रचार- कांग्रेस के 19 हजार वर्कर्स पिछले डेढ़ साल में आपके लिए जेल गए. कांग्रेस, छत्तीसगढ़ की तरह ही यहां भी किसानों के कर्ज माफ करेगी, बिजली के बिल आधे करेगी, महिलाओं का सशक्तिकरण करेगी. हमने ये सोचे बगैर कि महिलाएं जीतेंगी या नहीं, 40 फीसदी टिकट उन्हें ही दिए हैं. कम से कम वे लड़ तो रही हैं.
#AssemblyElections2022 शाम 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
उत्तर प्रदेश – 57.44%
पंजाब – 63.44%
यूपी के उन्नाव में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के गरीब, दलित, पिछड़ों को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव में वोट पाने के लिए गाली दी थी. लेकिन यहां की समाजवादी पार्टी ने एक बार भी उनका विरोध नहीं किया.
यूपी के देवरिया में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अखिलेश आज के औरंगजेब हैं, जो अपने पिता के प्रति (वफादार) नहीं था, वह आपके प्रति (वफादार) कैसे होंगे. ऐसा खुद मुलायम सिंह ने कहा था...औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में डाला, अपने भाइयों को मार डाला. मुलायम जी कहते हैं कि अखिलेश की तरह किसी ने उन्हें अपमानित नहीं किया.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- दूसरे चरण के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी का मनोबल टूट गया है. उनके (अखिलेश यादव) परिवार को करहल में प्रचार करना पड़ा... पीएम मोदी के पास बड़ी संख्या में मतदाता हैं जो हमारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं. योगी सरकार में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिली.
दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत
उत्तर प्रदेश - 48.81%
पंजाब - 49.81%
यूपी के अयोध्या में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा नेता अब एबीसीडी सीख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, "अगर काका चले गए तो बाबा भी चले जाएंगे" (अगर काले खेत कानून वापस ले लिए गए, तो योगी जी भी वापस चले जाएंगे) ... उन्होंने सभी के नाम बदल दिए, अब उन्हें बाबा बुलडोजर नाम दिया गया है.
यूपी के भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- देवबंद, कानपुर, बहराइच, रामपुर, आजमगढ़ में एटीएस कमांडो सेंटर स्थापित किया जाएगा... जेल वालों को जेलों में रखेंगे और जमानत पर जो बाहर हैं, उन्हें जेल भेजेंगे.
मीनाक्षी लेखी ने कहा- भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने AAP को बनाने में कितना पैसा खर्च किया? AAP, सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलीभगत से काम कर रही है.
MoS और BJP नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा- AAP दिल्ली को धोखा दे रही है और दिल्ली मॉडल के जरिए अब पंजाब को धोखा देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लोगों को धोखा देने और दिल्ली में 524 करोड़ रुपये के विज्ञापन देने के अलावा और क्या काम किया है.
यूपी के हरदोई में पीएम मोदी ने कहा- मुझे दुख है कि 2014-2017 में इन 'परिवारवादियों' ने मेरा साथ नहीं दिया. मैं यूपी से सांसद हूं, लेकिन 2017 तक उन्होंने (तत्कालीन सरकार) मुझे यूपी के लोगों के लिए काम नहीं करने दिया. अगर आप उन्हें फिर से लाएंगे, तो क्या वे मुझे आपके लिए काम करने देंगे? क्या ऐसे लोगों को फिर से चुना जाना चाहिए?
हरदोई में पीएम मोदी की रैली. पीएम ने कहा- हरदोई की जनता ने दो बार होली खेलने की तैयारी कर ली है. पहली बार होली 10 मार्च को बीजेपी की बंपर जीत पर जनता खेलेगी. अगर आपको 10 मार्च को होली खेलनी है, तो आपको पोलिंग बूथ पर तैयारी करनी होगी.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पिता प्रकाश सिंह बादल और पत्नी हरसिमरत कौर बादल के साथ मुक्तसर में वोट डाला
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने खरड़ के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. वह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चमकौर साहिब और भदौड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
सोनू सद एक पोलिंग बूथ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान, उनकी कार को जब्त कर लिया गया और उन्हें घर भेज दिया गया. उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा: मोगा के डिस्ट्रिक्ट पीआरओ प्रद्भदीप सिंह
खुद पर ऐक्शन को लेकर सोनू सूद ने कहा- हमें अलग अलग बूथों पर विपक्ष के नेताओं के ओर से दी जा रही धमकियों की जानकारी मिली है, खासतौर से अकाली दल के नेताओं की ओर से. कुछ बूथ पर पैसे भी बांटे गए हैं. यह हमारी ड्यूटी है कि हम उसे चेक करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें. इसीलिए हम बाहर गए थे लेकिन अब घर पर हैं. चुनाव निष्पक्ष ही होने चाहिए.
उनका (कांग्रेस पार्टी) का ध्यान सिर्फ उसी पर है, जो मैंने हासिल किया और अब उनके खिलाफ जा रहा है. मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि कांग्रेस 20-30 सीटों से ज्यादा हासिल नहीं कर पाएगी: कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा - दोपहर 1 बजे 30% वोटिंग हो चुकी है और यह अच्छा संकेत है. पटियाला और आसपास की सीटों पर हमें अच्छी जीत मिलेगी. अगर बीजेपी-पीएलसी और ढींढसा की पार्टी को अच्छा समर्थन मिलता है, तो हम और क्या चाहेंगे.
अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मोगा में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की कार को सीज कर दिया है। सोनू पर दूसरे बूथ में जाने का आरोप है. इस कार्रवाई से बाकी प्रत्याशियों में हड़कंप देखा जा रहा है. अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिये रविवार सुबह 11 बजे तक औसतन 21.18 प्रतिशत मतदान हुआ. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा.
11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
फिरोजाबाद- 24.30%
फिरोजाबाद सदर- 24.60%
शिकोहाबाद- 24.70 %
टूंडला- 24.66%
मैनपुरी- 24.45%
करहल- 24.10%
एटा- 24.30%
एटा सदर- 26%
कासगंज- 22.54%
समाजवादी पार्टी ने करहल में वोटिंग रोके जाने का आरोप लगाया है. सपा ने एक ट्वीट कर कहा कि मैनपुरी जिले की विधानसभा करहल के भागपुर गांव में बूथ नंबर 244, 245 पर ग्रामीणों को वोट डालने से रोका जा रहा है. पार्टी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि संज्ञान लेते हुए पारदर्शी और भयमुक्त मतदान कराना सुनिश्चित करें.
उत्तर प्रदेश और पंजाब में कई जगह EVM खराब होने की घटना सामने आई हैं. UP में कन्नौज जिले की विधानसभा तिर्वा-197 बूथ संख्या-73 पर EVM खराब है. इसके अलावा जालौन की कालपी विधानसभा 220 के बूथ संख्या 04 पर भी EVM खराब होने से मतदान बाधित है.
पंजाब कांग्रेस के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने स्वामी सत्यानंद कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोट डाला
पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू ने अपने पुराने सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि दोनों ने पंजाब को दीमक की तरह चाटा है. कैप्टन अमरिंदर और प्रकाश सिंह बादल के परिवार ने निजी स्वार्थों से बंधे होकर अपना व्यापार चलाया. दूसरी तरफ उस सिस्टम को बदलने की चाह रखने वाले, पंजाब को प्यार करने वाले हैं.
करहल विधानसभा सीट से BJP के उम्मीदवार प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी को 'यादवलैंड' कहे जाने का भ्रम आज टूट जाएगा. बघेल सपा चीफ अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने मतदान करते हुए तस्वीर शेयर किया है. उन्होंने मतदान की गोपनीयता भंग कर दी. कानपुर जिला प्रशासन ने कहा है कि प्रमिला पांडेय मतदान की गोपनीयता भंग करने की वजह से उनके खिलाफ FIR कराई जा रही है.
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
फ़र्रूख़ाबाद में वोट करने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें UP में पहले काफी दिक्कते हुईं हैं, लेकिन हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को मजबूती दी है और हमें जनता से अच्छा बहुमत मिलेगा.
PM मोदी ने जनता से वोट करने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से.
पंजाब में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा है कि ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें.
अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव ने कहा कि तीसरे चरण के कुछ जिलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.