यूपी के हापुड़ में योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपाइयों ने रामभक्तों पर गोलियां चलाईं, शिवभक्त कांवड़ियों की यात्रा रद्द कर दी. उन्होंने कहा, जब हम सत्ता में आए तो राम मंदिर का सपना साकार हुआ. हमारी सरकार ने एक्सप्रेस-वे बनाकर दिल्ली से मेरठ की यात्रा का समय 4 घंटे से घटाकर 40 मिनट कर दिया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को युवाओं से चर्चा करते हुए कुछ महत्वपूर्ण वादे किए-
'कांग्रेस सभी अनुबंध शिक्षकों को रेग्युलर करेगी.'
'सरकार विज्ञापन पर ज्यादा खर्च करती है काम पर नहीं.'
'उत्तर प्रदेश में युवा प्रताड़ित हो रहे हैं '
'जब तक जवाब ना मिले तब तक किसी का समर्थन ना करें'
अखिलेश यादव ने दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोके जाने पर मीडिया से कहा, ''मैं कई घंटे हेलिकॉप्टर में बैठा रहा. बताया गया रिफिल करवाना पड़ा. देर होने की वजह मुझे नहीं बतायी गयी. अखिलेश बोले कि ये चुनाव चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने का भी है''
80 बनाम 20 का बयान दे चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब ये बताया है कि उनकी सरकार ने मुसलमानों के लिए कितना काम किया है.उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मजहब के आधार पर कभी भेदभाव नहीं किया और जो फायदे हिंदुओं को मिल रहे हैं वही मुसलमानों को भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 19 फीसदी है, लेकिन कई योजनाओं में 35 फीसदी लाभ ले रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज राजनीति का सुपर शुक्रवार होने वाला है. शहर में आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेरठ में होंगे वो शहर के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. इस दौरान वो घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील करेंग
योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान वाले बयान को लेकर दोबारा अखिलेश यादव को घेरा है. सोशल मीडिया पर सीएम योगी ने अखिलेश का बिना नाम लिए लिखा, 'वे जिन्ना के उपासक हैं, हम सरदार पटेल के पुजारी। उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं.