UP Election 2022 Phase 1 Live: यूपी में पहले चरण का मतदान खत्म  

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

UP Election 2022 Phase 1 Live: उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है. जिन 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें से 53 सीटों पर बीजेपी फिलहाल काबिज है. इन सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी की कड़ी परीक्षा मानी जा रही है. पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं.

यूपी विधान सभा चुनाव से जुड़ीं ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें 

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 Live Updates-

Feb 10, 2022 18:23 IST

UP में पहले चरण का मतदान खत्म

UP में पहले चरण का मतदान अब समाप्त हो गया है. शाम 5 बजे तक यूपी में 57.79 फीसदी मतदान हुए हैं. वहीं मुजफ्फरनगर में शाम 5 बजे तक 60% से अधिक मतदान हुए हैं. इसके अलावा गाजियाबाद में शाम 5 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.

लोनी- 57.60 प्रतिशत
मुरादनगर- 57.30 प्रतिशत
साहिबाबाद- 45.00 प्रतिशत
गाजियाबाद- 50.40 प्रतिशत
मोदीनगर- 63.53 प्रतिशत
धौलाना- (आंशिक)- 58 प्रतिशत

Feb 10, 2022 16:35 IST

यूपी में दोपहर 3 बजे तक 48.21% मतदान

यूपी में दोपहर 3 बजे तक 48.21% मतदान हुआ. फिलहाल यूपी में पहले दौर के लिए वोटिंग की जारी है. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 11 जिलों की 58 सीटों पर ये मतदान हो रहा है. 

Feb 10, 2022 15:53 IST

गौतमबुद्ध नगर में दोपहर 3 बजे तक 47.25% वोटिंग

गौतमबुद्ध नगर में विधानसभा वाइज दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

नोएडा- 43%
दादरी- 49%
जेवर- 53%

कुल- 47.25%

Feb 10, 2022 15:51 IST

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की नौवीं लिस्ट, CM योगी के सामने यह उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की है. इस सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. जिनमें से 15 प्रत्याशी महिलाएं हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी उतारा है. पार्टी ने गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय, गोरखपुर ग्रामीण सीट से देवेंद्र निषाद, कुशीनगर से श्यामरती देवी, रामकोला से शंभू चौधरी, अतरौलिया से रमेश दूबे और दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

वहीं फेफना से जैनेंद्र कुमार पांडेय, बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी, शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो, जौनपुर से फैसल तबरेज हसन और मलहानी से पुष्पा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है.

Feb 10, 2022 15:31 IST

लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी केन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत 

लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है. आशीष  मिश्रा दरअसल केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं. इससे पहले भी उनकी ओर से जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली थी. .

Feb 10, 2022 13:54 IST

UP Election 2022 live: यूपी में जारी है पहले फेज की वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक 35% वोटिंग 

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हुई है. इस चरण में योगी सरकार के 9 मंत्रियों के भाग्य का फैसला वोटर तय करेंगे. साल 2017 में बीजेपी ने 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार सपा-आरएलडी के गठबंधन के चलते ये इतना आसान नहीं माना जा रहा है. बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस ने पश्चिमी यूपी में 58 प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के 28, आरएलडी के 29 और एनसीपी का एक उम्मीदवार मैदान में है. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता 623 प्रत्याशी की किस्मत तय करेंगे. इसमें 73 महिला उम्मीदवार हैं.हले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

Feb 10, 2022 12:54 IST

UP Election 2022: सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, बीजेपी नेताओं पर वोर्टस को धमकाने का आरोप

सपा का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है.  इतना ही नहीं सपा ने आरोप लगाया कि मेरठ की सिवालखास विधानसभा -43, बूथ संख्या 81, 82 पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को कहकर लौटाया जा रहा है कि "आपका मतदान हो चुका है. इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया कि आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं. सपा ने कहा, चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें.

Feb 10, 2022 11:57 IST

UP Election 2022 Voting Live: जानिए सुबह 11 बजे तक कहां-कहां कितने वोट पड़े

11 बजे तक कहां कितना मतदान

आगरा में 20.30 %
अलीगढ़ 17.91%
बागपत 22.30%
 बुलंदशहर 21.62% 
गौतम बुद्ध नगर 19.23%
गाजियाबाद 18.24%
हापुर 22.80%
मथुरा 20.73%
मेरठ 18.54 %
मुजफ्फरनगर 22.65%
 शामली 22.83%

Feb 10, 2022 11:50 IST

UP Elections 2022 live: RLD चीफ जयंत चौधरी नहीं डालेंगे वोट, बताई ये वजह

यूपी में पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी एक अलग वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुए सुबह-सुबह ट्वीट किया- पहले मतदान फिर जलपान...लेकिन दिलचस्प ये है कि खुद जयंत अपना वोट डालने नहीं जाएंगे.
इस बाबत आरएलडी चीफ के कार्यालय से जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि जयंत चौधरी चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं, इसलिए वोट डालने मथुरा नहीं जा पाएंगे, जहां से वह वोटर हैं. हालांकि जयंत ने वीडियो जारी कर कहा कि आज लोकतंत्र के उत्सव का दिन है.

Feb 10, 2022 11:12 IST

UP Election 2022 Voting Live: मुजफ्फरनगर के पोलिंग बूथ पर EVM खराब, सपा ने कैराना में लगाया गड़बड़ी

मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर फिर से वोटिंग शुरू हो गई है. यहां ईवीएम खराब होने के चलते 1 घंटे देरी से शुरू हुई वोटिंग. शामली में भी EVM खराब होने की शिकायतें आईं जिन्हें बदल दिया गया. उधर सपा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि कैराना में अधिकारी मतदाताओं से दुर्व्यवहार कर रहे हैं और गरीब मतदाताओं को लौटा रहे हैं.

Feb 10, 2022 11:12 IST

UP Election 2022 Live: मथुरा में गोवर्धन मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन करने पहुंचे श्रीकांत शर्मा

यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा वोट डालने से पहले  गोवर्धन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा पाठ की. इसके बाद श्रीकांत शर्मा वोट डालने के लिए बूथ पहुंचे. 

Feb 10, 2022 11:12 IST

UP Election 2022 Live: राजनाथ, जेपी नड्डा, राहुल गांधी और मायावती ने लोगों से की मतदान की अपील

यूपी में पहले चरण की वोटिंग के दौरान तमाम दिग्गज राजनेताओं ने मतदाताओं से वोट की अपील की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें. 

जेपी नड्डा ने कहा, उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है. यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है. आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है.  मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ, वोट करो!

Feb 10, 2022 11:11 IST

UP Election 2022 Voting Live: प्रधानमंत्री की सहारनपुर में जनसभा आज, योगी भी रहेंगे मौजूद

पश्चिम यूपी में पहले चरण की वोटिंग के बीच सहारनपुर में रिमाउंट डिपो मैदान पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन हेलीकॉप्टर आएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजकीय हेलीकॉप्टर से आएंगे. इसलिए यहां चार हेलीपैड तैयार किए गए हैं.

Feb 10, 2022 11:11 IST

UP Election 2022 Phase 1 Voting: पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत होगी तय

पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत मतदाता तय करेंगे. यूपी के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा शामली के थानाभवन से और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा ,से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके अलावा दुग्ध विकास, पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा के छाता और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री जी एस धर्मेश आगरा कैंट से मैदान में हैं.

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू पर Sanjay Raut की भविष्यवाणी, कही ये बड़ी बात

editorji | चुनाव 2024

Maharashtra के डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis ने की इस्तीफे की पेशकश, जानिए क्यों ले रहे इतना बड़ा फैसला ?

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Speaker के अलावा कई अहम मंत्रालय मांग सकती है TDP, दिल्ली में हलचल तेज

editorji | चुनाव 2024

PM Modi Oath Ceremony: आ गई तारीख...तो इस दिन पीएम मोदी लेंगे शपथ

editorji | चुनाव 2024

General Election: एक ही फ्लाइट में दिल्ली पहुंचे 'चाचा-भतीजा', क्या आने वाला है चौंकाने वाला नतीजा?