UP Election 2022 Phase 5 Voting: यूपी में पांचवें चरण का मतदान रविवार 27 फरवरी को संपन्न हुआ. इस चरण में 12 जिलों के 61 विधानसभा सीटों पर वोट डाल गए. चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में शाम पांच बजे तक करीब 53.93 फीसदी मतदान किया गया. इस फेज में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, चित्रकूट, गोंडा, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, श्रावस्ती, सुलतानपुर की 61 सीटों पर वोटिंग हुई. इस फेज में 2.24 करोड़ वोटर थे. पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार मैदान में उतरे.
UP विधानसभा चुनाव से जुड़ीं ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : पांचवें चरण की वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 53.93% वोटिंग.
उत्तर प्रदेश चुनाव : 5वें चरण में शाम 5 बजे तक 53.98 % वोटिंग
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी की रैली. मोदी ने कहा- मैंने लाल किले से ऐलान किया था कि जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा लोगों तक पहुंचना चाहिए. अगर ऐसा होगा तो तुष्टिकरण, भेदभाव की कोई संभावना नहीं होगी.
यूपी चुनाव : दोपहर 3 बजे तक 46.28 % वोटिंग
अमेठी- 46.42%, रायबरेली- 46.86%, सुल्तानपुर- 46.43%, चित्रकूट- 51.56%, प्रतापगढ़- 44.29%, कौशाम्बी- 48.66%, प्रयागराज- 42.62%, बाराबंकी- 45.53%, अयोध्या- 50.66%, बहराइच- 48.75%, श्रावस्ती- 36.57%, गोंडा- 34.35%
यूपी के देवरिया में पीएम मोदी की रैली. यह चुनाव 'राष्ट्रवादियों और परिवारवादियों' के बीच है... याद रखें कि कैसे आपको इमर्जेंसी में अपनी गाड़ियां गोरखपुर ले जानी पड़ती थी क्योंकि तब की सरकार ने यहां लोगों की चिकित्सा जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया. दिमागी बुखार से कई मासूम बच्चों की मौत हुई.
फाजिलनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के पक्ष में रैली करते हुए एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा- वे परेशान हैं. वे उस दिन को याद नहीं कर सकते जब स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे साथ शामिल हुए थे. मैं 2011 से इंतजार कर रहा था. अगर वह बसपा छोड़ने के बाद हमारे साथ शामिल होते, तो हमें 5 साल के लिए बुरे दिन देखने की जरूरत नहीं होती. 2017 में हमारे साथ आए होते तो यूपी आज आगे होता.
प्रयागराज : 5वें चरण में वोट डालने के लिए स्ट्रेचर से एक महिला को पोलिंग बूथ तक लाया गया. महिला ने कहा- मेरी पीठ में फ्रैक्चर की वजह से मुझे स्ट्रैचर पर लाया गया. मैं अपना वोट बर्बाद नहीं होने देना चाहती थी.
यूपी चुनाव : पांचवें चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.83% वोटिंग
कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले की खबर है. सपा प्रत्याशी की गाड़ी को जनसत्ता दल के समर्थकों ने रोका, गुलशन यादव की गाड़ी में तोड़फोड़. दबंगों पर हाइवे फायरिंग का भी आरोप. जनसत्ता दल के समर्थक पुष्पपेन्द्र सिंह पर हमले का है आरोप. यह वारदात कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बहनोई गांव की है.
वोटिंग के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है- यूपी के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों वोट करते समय जरूर याद रखें कि आपका एक वोट प्रदेश की तरक्की में, युवा के लिए रोजगार, किसानों की भलाई, महिला सशक्तिकरण व जनता के हित में नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. आपका वोट राजनीति में बदलाव ला सकता है. जिम्मेदारी से वोट करें.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में सुबह 11 बजे तक 21.39% मतदान हुआ. राज्य में सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद उन्हें ठीक कर दिया गया है.
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बाराबंकी के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट. पीएल पुनिया ने कहा कि बीजेपी सोचती है कि वह कमजोर हो गई है और हार रही है.
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण के लिये 12 जिलों में हो रहे मतदान में लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.
मायावती ने ट्वीट कर पांचवें चरण के वोटरों मतदान करने की अपील की. मायावती ने कहा कि पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के ज़रिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है. वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है.
उत्तर प्रदेश में आज 5वें चरण के तहत वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक 8.02% वोटिंग हुई है.
PM नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं को पूर्वांचल की जीत का मंत्र देंगे. पीएम मोदी सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 3361 बूथों के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.
प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि मैंने लाइन में खड़े होकर पहला मतदान दिया है. चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पूरे जनपद को 47 जोन और 378 सेंटर में बांटा हैं. हमने 12 पिंक बूथों को भी बनाया है. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है.
प्रयागराज में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी ही बनेगी. हम 300 से ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं.
पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें.
उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है. राज्य सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा 300 का आंकड़ा पार करेगी.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के बीच कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की. उपमुख्यमंत्री सिराथू निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. मीडिया से बातचीत में केशव मौर्य ने कहा कि मेरा मानना है कि सिराथू के लोग कमल खिलाएंगे और सिराथू के बेटे को बड़े अंतर से जीत दिलाएंगे.