UP Election 2022 Phase 6 Live Updates: विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 676 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. आज जिन जिलों में बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया में वोटिंग हो रही है. आज की सियासी जंग में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की किस्मत का फैसला भी होना है
UP विधानसभा चुनाव से जुड़ीं ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने माना है कि फाजिलनगर सीट चुनौतीपूर्ण है. स्वामी ने कहा है कि वह दो बार की हारी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह मुश्किल काम ही चुनते हैं.
फाजिलनगर में वोटिंग के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी का सूपड़ा साफ हो रहा है और सपा को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा, ''पांच चरण की चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो रहा है. सपा प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है.
यूपी में सुबह नौ बजे तक 8.69 फीसदी मतदान
अंबेडकर नगर में 9.54 फीसदी मतदान
बिया में 7.59 प्रतिशत मतदान
बलरामपुर में 8.10 फीसदी मतदान
बस्ती में 9.83 प्रतिशत मतदान
देवरिया में 8.44 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 8.92 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर में 9.69 फीसदी वोटिंग
महराजगंज में 8.90 प्रतिशत मतदान
संतकबीर नगर में 6.76 फीसदी वोटिंग
सिद्धार्थनगर में 8.24 प्रतिश मतदान
बलिया के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि आपका एक वोट,जातिवार जनगणना,300 यूनिट फ्री बिजली,शिक्षा निशुल्क देगा, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाएगा,युवाओं को रोज़गार नौकरी मिलेगा,छुट्टा जानवर से निजात मिलेगी.
भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैंने अपना वोट दिया है। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत कुछ किया है। भाजपा 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी।'
यूपी विधानसभा के छठे चरण की वोटिंग में सबसे हॉट सीट गोरखपुर बन गई है. यहां CM योगी के खिलाफ सपा ने सुभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. सुबह-सुबह वे भी वोट डालने पहुंची. इससे पहले उन्होंने कहा था कि आड़े वक्त में योगी आदित्यनाथ ने उनका साथ नहीं दिया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। हम 80 फीसदी से अधिक सीटें जीतेंगे। विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें, बीजेपी को वोट दें।
बलिया जिले की नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के काफिले पर दुबहर थाना इलाके के आखार में रात लगभग 12:30 बजे हमला हुआ. हमले में उनके साथ चल रहे भाजपा नेता टुनजी पाठक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
बलिया के नगर विधानसभा के खोरीपाकर में सपा प्रत्याशी नारद राय और उनकी पत्नी ने मतदान किया. वहीं, फेफना विधानसभा के चितबड़ागांव नगर पंचायत शिवरात्रि के पोखरा स्थित बूथ पर एक घंटा 20 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ. बेल्थरारोड विधानसभा के चैनपुर गुलौरा ग्राम स्थित भाग संख्या 16 मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी से एक घंटा 10 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ.
योगी के 5 मंत्रियों की परीक्षा होगी. सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर सदर विधानसभा चुनाव से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावासिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा सीट से बीजेपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ताल ठोक रहे हैं, इस सीट पर उनका सपा के माता प्रसाद पांडे है. इस सीट पर इन दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. सिद्धार्थनगर के बांसी विधानसभा सीट से बीजेपी ने स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह मैदान में हैं. वो सात बार विधायक रह चुके हैं. बांसी से सपा ने मोनू दुबे, कांग्रेस ने किरण शुक्ला और बीसएपी ने राधेश्याम पांडे को उम्मीदवार बनाया है. गोरखपुर की खजनी विधानसभा सीट से राज्यमंत्री श्रीराम चौहान चुनाव मैदान में हैं. चौहान मौजूदा समय में कबीर नगर जिले के धनघाट से विधायक हैं.