Vidhan Sabha Election Result 2022 Highlights: UP में मिले भारी बहुमत के बाद योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली आएंगे. खबर है कि योगी आदित्यनाथ PM नरेंद्र मोदी और BJP चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बता दें कि नई सरकार का शपथग्रहण होली के बाद हो सकता है.
विधानसभा चुनाव परिणाम से जुडी ख़बरों के लिए क्लिक करें
भगवंत मान आज सुबह साढ़े 10 बजे राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से की मुलाकात. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया. भगवंत मान 16 मार्च यानी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
चुनाव के पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी चुनाव हार गए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़े थे, जबकि धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से चुनाव लड़े थे.
मोदी ने कहा कि महिलाएं बीजेपी की जीत की सारथी रही हैं. हमने गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए मेहनत की. गरीब के घर तक हक पहुंचाए बिना चैन से नहीं बैठूंगा.
बीजेपी कार्यालय में PM मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार कोई दल लगातार दूसरी बार सत्ता में आया है. यूपी में 37 साल में पहली बार हुआ, जब कोई सीएम लगातार दूसरी बार जीतकर आया.
ये उत्सव लोकतंत्र के लिए है. फैसले के लिए मतदाताओं का आभार. युवा मतदाताओं ने बीजेपी की जीत पक्की की. कार्यकर्ताओं ने मुझसे किया वादा निभाया. आज उत्साह व उत्सव का दिन है.
बीजेपी दफ्तर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की जीत हुई. चुनाव के नतीजे एकतरफा बीजेपी के पक्ष में.
लखनऊ में बीजेपी की जीत पर पार्टी कार्यकर्ता खिलौना रूपी बुलडोजर लेकर पहुंचे
बागपत से आरएलडी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल बागपत में काउंटिंग स्थल के बाहर हंगामा कर रहे आरएलडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया
पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी को चार राज्यों में चुनाव जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि पार्टी इन राज्यों और यहां के लोगों के समग्र विकास और समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेगी.
विजय के बाद यूपी बीजेपी के दफ्तर पहुंचे योगी आदित्यनाथ. उन्होंने जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. इस दौरान योगी सहित बीजेपी के कई दिग्गजों ने होली भी खेली.
सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हो चुके हैं. वह थोड़ी ही देर में लखनऊ के बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे. योगी गोरखपुर में 1 लाख 2 हजार वोटों से जीते हैं.
देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के अजय प्रताप सिंह पिंटू को 40655 मतों से हराया. शलभ मणि को 106701 तथा पिंटू सिंह को 66046 मत मिले.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस तो छोड़ दीजिए, अपनी कुर्सी भी नहीं बचा पाए. चन्नी गुरुवार को आए नतीजों में अपनी दोनों सीटों- चमकौर साहिब और भदौर सीटों से चुनाव हार गए हैं.
उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है. वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद ही चुनाव हार गए हैं. धामी खटीमा विधानसभा चुनाव से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने हराया. इससे पहले धामी खटीमा से दो बार विधायक रह चुके थे. धामी को पिछले साल बीजेपी ने सीएम बनाया था.
पंजाब में मिली जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इंकलाब आया है, आज बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गई हैं. जितने भी बड़े नाम थे, सब हार गए हैं. हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की और पूरे सिस्टम को बदल दिया. अरविंद केजरीवाल बोले कि हमने बच्चों को शिक्षा देने का काम किया है.
बीजेपी 245, एसपी 121 सीटों पर आगे. अपना दल (सोनेलाल) 11, आरएलडी 10, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक 2 सीटों पर आगे चल रही है.
कुशीनगर के विधानसभा सीटों सभी की नजरें बनी हुई हैं. पूर्व कांग्रेसी नेता आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने और स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी के टिकट पर फाजिलनगर से चुनाव लड़ने की वजह से यहां का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. स्वामी प्रसाद मौर्या भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
चुनाव नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. उधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जय श्री राम और योगी-मोदी के नारे लग रहे हैं. साथ ही में डमरु और शंख बजने लगा है.
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. अभी तक बीजेपी से योगी आदित्यनाथ 16569 वोट, समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला 4290 वोट, कांग्रेस की चेतना पांडे 226 वोट, बीएसपी से ख्वाजा शमसुद्दीन 1042 वोट पर आगे हैं.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या की कुल 5 सीटों में से चार में भाजपा आगे चल रही है, एक सीट पर सपा ने बढ़त बनाई हुई है. अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह 2600 वोटों से आगे चल रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी पीछे हैं.
चुनाव नतीजों के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर लिखा है- नई हवा है. सपा सफ़ा है. बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं!. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था- सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है,भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था.
पश्चिमी यूपी में मेरठ की सात में से पांच सीटों पर बीजेपी और दो पर सपा आगे है. वहीं मुजफ्फरनगर की 6 सीटों में से बीजेपी चार, सपा दो सीटों पर आगे है. इसी तरह रामपुर में तीन सीटों पर सपा, दो पर बीजेपी आगे है. बरेली में सपा-बीजेपी 4-4 सीटों पर आगे है.
पूर्वांचल में मिर्जापुर की पांच सीटों में से चार पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी आगे है. वहीं, बलिया की सात में से पांच सीट पर समाजवादी पार्टी और दो पर बीजेपी आगे है. जालौन की तीन में से दो सीटों पर बीजेपी और एक पर सपा आगे है. गोरखपुर की पांच में चार सीट पर बीजेपी और एक पर सपा आगे है.
Election Results 2022: ढ़ाई घंटे की काउंटिंग के बाद क्या है ताजा स्थिति
बीजेपी- 243
समाजवादी पार्टी- 111
बीएसपी- 5
कांग्रेस- 6
अन्य- 0
चुनाव आयोग के आंकड़े क्या कह रहे हैं?
बीजेपी-201
समाजवादी पार्टी-89 सीट
अपना दल-8
और अन्य-23 सीटों पर आगे हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का, मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें
लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने मतगणना से पहले मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. राजेश्वर सिंह ने चुनाव से पहले ही ईडी छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी.
सुबह 8.30 बजे तक शुरुआती रूझानों में BJP 100 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी 50 तो BSP 3 सीटों पर आगे चल रही है.
मतगणना से पहले प्रियंका गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र जारी किया है. प्रियंका ने लिखा है कि जनता द्वारा दिए गए एक-एक मत की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी आपकी है। कल काउंटिंग के दिन आपको सजग रहना है