Pakistan Political Crisis Live: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर ने संसद को भंग करने का फरमान सुनाया. इस मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान PML-N के वकील मकदूम अली खान ने कई दलीलें दीं. हालांकि थोड़ी देर बाद सुप्रीम कोर्ट में कल तक के लिए सुनवाई टाल दी गई.
पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान की अगुआई वाली पीटीआई सरकार का तख्तापलट करने की धमकी देने वाले खत से पहले उन्हें एक कॉल आई थी, जिसमें इमरान खान को रूस दौरा रद्द करने की बात कही गई थी. एआईवाई न्यूज के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
हर गुजरते दिन के साथ पाकिस्तान के PM इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब उन्हीं के पार्टी के नेता आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) हुसैन ने उनपर ऐसा सनसनीखेज आरोप लगाया है जिससे इमरान का पूरा सियासी खेल ही पलट सकता है.
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर ने संसद को भंग करने का फरमान सुनाया. इस मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान PML-N के वकील मकदूम अली खान ने कई दलीलें दीं. हालांकि थोड़ी देर बाद सुप्रीम कोर्ट में कल तक के लिए सुनवाई टाल दी गई.
सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं करना असंवैधानिक है
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेता शाहबाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले इमरान पर फिर से तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इमरान के खून में ही झूठ है और बार-बार संविधान का उल्लंघन करते हैं.
पाकिस्तानी सेना ने अपने प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिकी साजिश की पोल खोल दी है. इससे पहले इमरान खान ने दावा किया था कि अमेरिका उनकी सरकार को गिराने की साजिश रच रहा है. पाकिस्तानी सेना ने एनएसी की बैठक में कहा कि इस आरोप के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिले हैं.
सत्ता गंवा चुके इमरान खान को सोमवार को एक और बड़ा झटका लगा है. देश के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर डॉक्टर मोईद यूसुफ ने इस्तीफा दे दिया. इसके पहले खान के चीफ सेक्रेटरी आजम खान और एडवाइजर शहजाद अकबर भी पद छोड़ चुके हैं। खास बात यह है कि इन तीनों के पास ही दोहरी नागरिकता है। आजम और मोईद यूसुफ के पास अमेरिका जबकि शहजाद अकबर के पास ब्रिटेन के नागरिकता है
पाकिस्तान में PM in Waiting Shehbaz Sharif कौन हैं, Shehbaz की Family में कौन कौन हैं, Shehbaz की संपत्ति कितनी है, आइए जानते हैं इस एक लेख में. देखें पूरी रिपोर्ट
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पाकिस्तान में इस वक्त सुप्रीम ( Supreme Court Hearing over No Confidence Motion in Pakistan ) सुनवाई जारी है. जानें कि सोमवार को सुनवाई के दौरान क्या क्या हुआ. देखें पूरी खबर
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों ने फुल बेंच बनाने के विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया. इमरान खान की पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी ने इसपर कहा कि विपक्ष को न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ओर से प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है.
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव पर जारी बहस मंगलवार (कल) दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. पहले ऐसी खबर आ रही थी कि इस गंभीर मसले पर सुप्रीम कोर्ट आज ही फैसला सुना सकती है.
विपक्ष हमेशा से फिक्स मैच खेलता आया है. विपक्ष साजिश में जुटा.
विपक्ष चुनाव चाहता था, अब क्यों भाग रहा है? विपक्ष सुप्रीम कोर्ट क्यों गया?
पाकिस्तान: इमरान खान मीडिया को कर रहे हैं संबोधित. कहा- नवाज शरीफ विदेश में हैं. शहबाज़ शरीफ़ भी जमानत पर हैं.
पीएम इमरान खान ने मंगलवार (कल) को पीटीआई संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, वह संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो अगले चुनाव में टिकट बंटवारे पर विचार करेगा.
पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज के हवाले से खबर- सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के फैसले पर सुनवाई फिर से शुरू कर दी, जिसमें पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने कहा कि वे आज इस मामले पर एक सही आदेश जारी करेंगे.
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव के मामले पर सुनवाई से पहले प्रमुख विपक्षी दलों ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें PM इन वेटिंग शाहबाज शरीफ, बिलावल भुट्टो और मौलाना फजुर्लर रहमान शामिल हैं. इस दौरान शाहबाज ने कहा- इमरान खान ने लोकतंत्र का गला घोंटा
लंदन में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के दफ्तर पर 24 घंटे में दूसरी बार हमला हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 से 20 की संख्या में नकाबपोशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिनकी गाड़ियों पर इमरान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) का झंडा लगा हुआ था.
पाकिस्तान राष्ट्रपति द्वारा नेशनल असेंबली भंग किए जाने के बाद इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया. हालांकि, पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 के तहत, इमरान कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक 15 दिनों तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य जारी रख सकते हैं, मगर उन्हें फैसले लेने का अधिकार नहीं है. इस घटनाक्रम के बाद इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की सहेली दुबई रवाना हो गईं हैं.
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने केयरटेकर पीएम के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अजमत सईद का नाम सुझाया है। सईद उस बेंच के हिस्सा थे, जिसने पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ को सजा सुनाई थी।
इमरान खान आज एक बार फिर से जनता से बात करेंगे। भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 3:30 मिनट पर वह जनता से फोन से बात करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे। सीनेटर फैसल जावेद ने बताया कि इमरान खान व जनता के बीच बातचीत का टेलीवीजन व रेडियो पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।