Russia Ukraine Highlights: यूक्रेन-रूस में जंग के बीच हालात हर पल और भी गंभीर होते जा रहे हैं.यूक्रेन पर रूस के हमले के सातवें दिन राजधानी कीव में आम नागरिकों पर खतरा गहरा गया है. इस बीच खारकीव शहर जहां अबतक रूसी सैनिक एयरस्ट्राइक कर रहे थे, वहां रूस की लैंडिंग फोर्स उतर गई है. भारत सरकार ने अपनी ताजा एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों से खारकीव शहर छोड़ देने को कहा है. सरकार ने कहा है कि किसी भी तरह, सुरक्षित रहते हुए शहर छोड़ दें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की, यूक्रेन संकट पर दोनों की बात हुई. यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर बात हुई.
यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग ली
यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमारे दूतावास द्वारा जारी की गई एडवाइजरी, रूस से मिली जानकारी के आधार पर है. हम अपने सभी नागरिकों से करेंगे कि वे पैदल या जैसे भी हो सके, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी उपलब्ध साधन के इस्तेमाल से खार्किव को तुरंत छोड़कर पश्चिम की ओर बढ़ जाएं. बागची ने बताया कि चंदन जिंदल नाम के एक और भारतीय की मौत बीमारी की वजह से हुई. उनका परिवार अभी यूक्रेन में ही है.
रूस-यूक्रेन में भारत के एक और छात्र की मौत की खबर आई है. बरनाला के चंदन जिंदल 4 सालों से यूक्रेन के विनीसिया स्टेट में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे. 2 फरवरी को चंदन गंभीर रूप से बीमार हो गए और उनके दिमाग में खून जम गया. उनको आईसीयू में दाखिल करवाना पड़ा था. चंदन का आपरेशन भी किया गया था. 7 फरवरी को उनके पिता शिशन कुमार और ताया कृष्ण कुमार यूक्रेन गए थे. इसी बीच युद्ध शुरू हो गया.
रूस यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार को भी भारत के लिए एक बुरी खबर आई. यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई है. छात्र पंजाब का रहने वाला था. मंगलवार को भी खारकीव में हुई शेलिंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी. बता दें कि रूसी सेना यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले कर रही है. जंग के सातवें दिन सुबह से ही रूस के सैनिक राजधानी कीव पर हमले कर रहे हैं. सुबह से हो रही शेलिंग में अभी तक भारी तबाही हो चुकी है.
नई दिल्ली: यूक्रेन से लौटे भारतीय नागरिक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर
तीसरा विश्व युद्ध परमाणु और विनाशकारी होगा, रूसी विदेश मंत्री लावरोव का बयान: रूसी मीडिया Sputnik
यूक्रेन से भारतीयों के रेस्क्यू को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ' पिछले 24 घंटों में अब छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं. जिसमें पोलैंड से पहली उड़ानें शामिल हैं. यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया. इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया और मॉल्डोवा के भारतीय राजदूत, राहुल श्रीवास्तव जी से मुलाकात की है.
रूस के साथ युद्ध में फंसे यूक्रेन को आखिरकार EU की एंट्री हो गई है. इस मौके पर वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ''मेरे देश में जो हो रहा है, वो थोपी गई एक त्रासदी है. हमें कोई भी तोड़ नहीं सकता, क्योंकि हम यूक्रेनियन हैं.
रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है. अमेरिका ने न सिर्फ यूक्रेन को एक बिलियन डॉलर का मदद देने की बात कही है बल्कि पूरे अमेरिका का एयरस्पेस भी अब रूस के लिए बंद कर दिया गया है. ये ऐलान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने बुधवार सुबह State of the Union Address में यूक्रेन को लेकर अपनी बात रखी.
भारतीय वायु सेना का सी-17 परिवहन विमान यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए बुधवार सुबह 4 बजे रोमानिया के लिए रवाना होगा. विमान दिल्ली के पास हिंडन एरबेस से उड़ान भरेगा: IAF अधिकारी
भारत के सभी नागरिकों को कीव से निकाल लिया गया है. हमारे बचे हुए नागरिकों में से आधे खार्किव में है, कुछ और नागरिक पश्चिमी छोर तक पहुंच चुके हैं : हर्ष श्रृंगला, विदेश सचिव
यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की. मिशेल ने ट्वीट किया- निर्दोष नागरिकों के खिलाफ अंधाधुंध रूसी हमलों की वजह से खार्किव में एक भारतीय छात्र की मौत पर मैंने अपनी संवेदना व्यक्त की.
J&K : डिविजनल ऐडमिनिस्ट्रेशन कश्मीर ने यूक्रेन में फंसे राज्य के नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया. सरकार की ओर से किसी भी तरह की मदद के लिए संबंधित लोग और उनके परिवार इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- 01942457312 और 01942473135
भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने पोलैंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने Warsaw के गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह साभा में शरण लिए हुए 80 भारतीयों से मुलाकात की.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को यूरोपियन संसद में संबोधन के बाद स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. उन्होंने कहा कि हम अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं, यह जानते हुए भी कि हमारे सारे शहर ब्लॉक हैं. हमें कोई कमजोर नहीं कर सकता, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनी हैं. जेलेंस्की को उनके संबोधन के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला. सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने उनके लिए खड़े होकर ताली बजाई.
रूस की भयानक गोलीबारी के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमीर जेलेंस्की एक बार फिर सामने आए. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने मिसाइल से खारकीव शहर के सेंट्रल चौक पर हमला किया. जेलेंस्की ने इसे आतंकी कार्रवाई बताया और कहा कि रूस को कोई माफ नहीं करेगी और इस घटना को भी कोई नहीं भूलेगा.
यूक्रेन से पोलैंड जाते हुए रिफ्यूजी
खारकीव : यूक्रेन की इमर्जेंसी सर्विस ने जारी किया है. इसमें सिटी हॉल बिल्डिंग को दिखाया गया है.
यूक्रेन के खारकीव में हुई शेलिंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. खारकीव में भयानक हो रहे हालात चिंता का कारण बन गए हैं. सूत्रों के मुताबिक- भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है.
UNHRC काउंसिल ने यूक्रेन मसले पर तत्काल मीटिंग बुलाने का प्रस्ताव दिया था. इसमें भारत ने तटस्थ रहने का फैसला किया. मीटिंग के पक्ष में 29 ने वोट किया. वहीं 5 खिलाफ और 13 सदस्य तटस्थ रहे.
यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर तेजी बढ़ती रूसी सेना ने खारकीव और कीव के बीच के शहर Okhtyrka में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है. आरोप है कि रूसी सेना ने यहां 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया है.
फीफा और यूईएफए ने यूक्रेन का साथ दिया है और रूसी टीम को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से निलंबित कर दिया गया है. फीफा (FIFA) और यूईएफए (UEFA) ने इस प्रतिबंध का ऐलान किया है. दोनों संस्थाओं ने रूस की राष्ट्रीय टीमों व क्लबों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. अब रूस की फुटबॉल टीम ना तो वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेल पाएगी और ना ही उसके क्लब UEFA की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले पाएंगे.
सेटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर करीब 64 किलोमीटर लंबा सैन्य काफिला बढ़ता हुआ दिखाई दिया है। इस काफिले में सेना के ट्रक, बख्तरबंद वाहन, टैंक व सैनिक शामिल हैं। इससे पहले जारी हुई तस्वीरों में काफिले की लंबाई 27 किमी बताई गई थी। गौरतलब है कि, एक दिन पहले रूसी सेना ने आम नागरिकों से कीव छोड़ने को भी कहा था।
ऑपरेशन गंगा के जरिए भारत लगातार अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकाल रहा है. मंगलवार सुबह-सुबह नौवीं उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से दिल्ली आ रही है।
यूक्रेन-रूस मसले (Ukraine Russia Crisis) पर सोमवार को संयुक्त राष्ट्र आम सभा का 11वां इमर्जेंसी सेशन बुलाया गया. बैठक में UNGA ने सभी पक्षों से तुरंत संघर्ष विराम की अपील की. बातचीत से समाधान निकालने की बात कही गई.
इस युद्ध में अब तक यूक्रेन के 352 लोगों ने अपनी जान गंवाई जिसमें 16 बच्चे हैं : UNGA इमर्जेंसी मीटिंग में यूक्रेन प्रतिनिधि का बयान
यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने यूरोपियन यूनियन में मेंबरशिप के लिए ऐप्लिकेशन पर हस्ताक्षर किए. यूक्रेन की संसद ने जानकारी दी.
यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का 11वां इमर्जेंसी स्पेशल सेशन शुरू
वॉशिंगटन में वाइट हाउस के बाहर यूक्रेन के नागरिकों ने रैली निकाली. अपने देश को सपोर्ट किया. इस रैली में एक ऐसा शख्स शख्स भी था, जो पैदा हुआ था यूक्रेन में, पला-बढ़ा रूस में और अब अमेरिका में है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसके परमाणु मिसाइल बलों और उत्तरी और प्रशांत बेड़े को कॉम्बैट ड्यूटी पर रखा गया है.
रूस ने यूरोपियन यूनियन के 36 देशों के लिए हवाई सीमा बंद की
बेलारूस बॉर्डर पर रूस-यूक्रेन में बातचीत जारी. रूस का नया दावा- यूक्रेन के हवाई क्षेत्र पर हमारा कब्जा
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे 240 भारतीय छात्रों तो लेकर एयर इंडिया की 6वीं फ्लाइट दिल्ली पहुंची. दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने छात्रों का स्वागत किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों से अपील कि वो पश्चिमी यूक्रेन की तरफ़ जाएं. आप सीधे बॉर्डर की तरफ़ ना जाए. बॉर्डर पर बहुत भीड़ है. हम अनुरोध करते हैं आप नजदीकी शहर में जाएं आप वहां पर रुकें, हमारी टीमें वहां पर मदद करेंगी.
ऑपरेशन गंगा से जुड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस. IX 1201 Mumbai- Bucharest फ्लाइट ने दोपहर 1:50 बजे उड़ान भरी. Bucharest में शाम 6:15 पर लैंड करेगी. 182 यात्रियों को लेकर आएगी. 7:15 बजे Bucharest से उड़ान भरेगी. मुंबई में कल सुबह 9:30 बजे लैंड करने की उम्मीद.
यूक्रेन के रिफ्यूजी 4 लाख के पार पहुंच चुके हैं. अगर युद्ध नहीं रुका तो यह आंकड़ा 70 लाख पहुंच सकता है. बॉर्डर पर लंबी कतारें हैं. लाखों यूक्रेनी बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे हैं: इगोर पोलिखा, भारत में यूक्रेन के राजदूत
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भाषण में रूस के सैनिकों से अपील की- "अपनी जिंदगी को बचाएं और चले जाएं"
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने का मिशन केन्द्र सरकार ने तेज कर दिया है. इसके तहत फैसला लिया गया है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी हंगरी तो जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह पोलैंड जाएंगे. किरण रिजिजू स्लोवाकिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे. ये सभी ऑपरेशन गंगा के तहत भारत के लोगों को वापस बुलाने के लिए स्पेशल राजदूत बनकर जाएँगे.
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी का काम जारी है. 249 भारतीय नागरिकों के साथ सोमवार सुबह एअर इंडिया की पांचवीं निकासी उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची. एअर इंडिया की 1942A फ्लाइट भारत के समयानुसार बुखारेस्ट से 12:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे फ्लाइट दिल्ली पहुंच गई. तीन दिनों में अबतक 1156 भारतीय यूक्रेन से सकुशल वापसी कर चुके हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमले के समर्थन में बेलारूस भी उतर आया है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि, रूस के समर्थन में बेलारूस भी अपने सैनिकों को यूक्रेन की जंग में उतारने जा रहा है। वह सोमवार से ही सैनिकों को यूक्रेन में भेजना शुरू कर देगा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस मेरी हत्या करना चाहता है. इसके लिए रूस ने अपने हजारों सैनिकों को सीधे निर्देश दिए हैं. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले का अलर्ट जारी हुआ है. प्रशासन ने लोगों को शेल्टर होम में जाने को कहा है.
यूक्रेन ने बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत करने पर सहमति जताई है. हालांकि यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि हम न आत्मसमर्पण करेंगे और न ही अपनी एक इंच जमीन छोड़ेंगे.
बेलारूस में 530 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये लोग रूस के यूक्रेन में एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. पकड़े गए लोग Viasna human rights centre से जुड़े हुए हैं. बेलारूस में रविवार को करीब 12 शहरों में प्रदर्शन हुए थे, जिनके बाद इनको गिरफ्तार किया गया.
यूरोपियन संघ (European Union) ने जंग के बीच बड़ा फैसला लिया है. उसने अपने क्षेत्र से रूसी प्लेन के टेक-ऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी है. इसके साथ-साथ रूस अब उसके फ्लाइिंग जोन का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूस के सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी. दरअसल AN-225 'Mriya' जिसे (Mriya) यूक्रेन में 'ड्रीम' कहा जाता है को यूक्रेनी एयरोनॉटिक्स कंपनी एंटोनोव ने बनाया था और इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान के रूप में होती थी. यह विमान रूसी गोलाबारी के कारण कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर कथित तौर पर जला दिया गया.
यूरोपियन सिटीजनशिप को लेकर रूस को बड़ा झटका लगा है. यूरोपियन यूनियन ने रूसी नागरिकों को निवेश से मिलने वाली यूरोपियन सिटीजनशिप पर रोक लगाई.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का पांचवा दिन है, लेकिन रूस की सेना के सामने यूक्रेन झुकने को तैयार नहीं है. यूक्रेन की सेना ने ड्रोन से रूस के मिसाइल सिस्टम को टारेगट किया है. इस बीच अमेरिका ने ऐलान किया है कि वो यूक्रेन को घातक स्टिंगर मिसाइल सिस्टम देगा.
यूक्रेन की राजधानी कीव और अहम शहर खारकीव में सोमवार सुबह फिर धमाके सुनाई दिए हैं. यहां रूसी सेना कब्जे की पूरी कोशिशों में लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. इस बीच अब परमाणु युद्ध की भी आशंका बढ़ गई है. रूस ने अपने परमाणु बलों (Nuclear Forces) को अलर्ट किया है तो अमेरिका ने भी अपने स्ट्रेटजिक मिसाइल फोर्स (Strategic Missile Forces) को अलर्ट कर दिया है. तनाव काफी बढ़ता दिख रहा है
यूक्रेन के राजदूत सर्गेई ने UNSC में दावा किया है कि 27 फरवरी तक रूस के लगभग 4,300 सैनिक मारे गए हैं और 200 से अधिक को युद्धबंदी बनाया गया है हालांकि रूस ने इससे इनकार किया है. रूस ने इसे केवल प्रोपगेंडा करार दिया है.