Russia Ukraine Crisis Live: रोमानिया से 219 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचा विमान

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

Russia Ukraine Crisis Live Updates: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) को लेकर एयर इंडिया (Air India) का पहला विमान मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai) पहुंच चुका है. इस विमान में 219 भारतीय छात्र यूक्रेन से स्वदेश पहुंचे. इस विमान ने भारत सरकार की विशेष पहल पर शनिवार दोपहर रोमानिया (Romania) से उड़ान भरी थी. बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन में फंसे सभी 18 हजार भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया है.

Feb 26, 2022 19:25 IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने PM मोदी से की बात, UNSC में समर्थन की अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की और अपने देश पर रूस के आक्रमण की जानकारी दी. जेलेंस्की ने भारत से ये अपील की है कि वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हमारा राजनीतिक समर्थन करे. उन्होने पीएम मोदी को बताया कि इस समय रूस के एक लाख से अधिक सैनिक हमारी जमीन पर हैं.

Feb 26, 2022 19:22 IST

UNSC की बैठक में भारत के कदम की रूस ने की तारीफ

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) की बैठक में रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर मतदान में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था. अब रूस ने भारत के इस कदम की तारीफ की है. भारत में रूसी दूतावास ने ट्वीट किया, "25 फरवरी 2022 को यूएनएससी में मतदान में भारत की स्वतंत्र और संतुलित स्थिति की बहुत सराहना करते हैं."

Feb 26, 2022 18:22 IST

कीव के मेयर ने कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया

यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर ने शहर में रूसी सैनिकों के हमले के चलते कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है. मेयर विटाली क्लिट्स्चको ने टेलीग्राम पर कहा कि शाम पांच बजे से सुबह आठ बजे तक कीव में कड़ा कर्फ्यू लागू रहेगा. उन्होंने कहा, ''कर्फ्यू के दौरान सड़क पर मौजूद सभी नागरिकों को दुश्मन के तोड़फोड़ और टोही समूहों का सदस्य माना जाएगा.''

Feb 26, 2022 18:10 IST

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को हंगरी के रास्ते निकालने को लेकर दूतावात ने जारी की एडवाइजरी

Feb 26, 2022 15:51 IST

टोक्यो में यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन में 2000 से ज्यादा लोग जुटे

टोक्यो में यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन में 2000 से ज्यादा लोग जुटे

Feb 26, 2022 15:12 IST

रोमानिया के लोग यूक्रेन के लोगों के लिए बॉर्डर पर इंतजार कर रहे हैं

रोमानिया के लोग यूक्रेन के लोगों के लिए बॉर्डर पर इंतजार कर रहे हैं. वे कह रहे हैं, आपको भोजन, पानी, मदद और शरण सब मिलेगी. हम आपके साथ हैं #Ukraine

Feb 26, 2022 12:11 IST

रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन को अमेरिका से मिलेगी 2600 करोड़ की सैन्य मदद

रूस से युद्ध के बीच अमेरिका यूक्रेन को 2600 करोड़ की सैन्य मदद करेगा. खबर है कि जेलेंस्की को अमेरिका की तरफ से यूक्रेन छोड़ने का प्रस्ताव मिला था. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया

Feb 26, 2022 11:39 IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ठुकराया देश छोड़ने का ऑफर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने देश छोड़ने का ऑफर ठुकरा दिया है. उन्होंने अमेरिका से कहा कि भागूंगा नहीं, मुझे हथियार चाहिए 

Feb 26, 2022 08:40 IST

रूस के हमले के बाद NATO का बड़ा ऐलान, तैनात की जाएगी सेनाएं

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद NATO ने बड़ा ऐलान किया. NATO चीफ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और उनके समकक्ष यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर अपने सहयोगी देशों की रक्षा के लिए सेना की तैनाती पर सहमत हुए हैं. 

Feb 26, 2022 08:25 IST

UNSC में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर भारत ने नहीं डाले वोट

UNSC में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर भारत ने वोट नहीं डाला. भारत ने हिंसा का विरोध किया है. भारत ने कहा है कि मतभेदों और विवादों को निपटाने के लिए संवाद ही एकमात्र उत्तर है.

Feb 26, 2022 07:43 IST

ताबड़तोड़ हमलों के बीच देर रात सड़क पर निकले राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- हम देश की रक्षा के लिए कीव

रूस के लगातार हमलों और राजधानी कीव के घिर जाने के बावजूद राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं. इसकी पुष्टि एक वीडियो से हुई है और यह वीडियो खुद ज़ेलेंस्की ने जारी किया है. 

Feb 25, 2022 23:33 IST

पिछले 48 घंटे में 50 हजार लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि रूस के हमले के बाद पिछले 48 घंटे में यूक्रेन के 50 हजार लोगों ने देश छोड़ा है।

Feb 25, 2022 22:27 IST

दिल्ली-मुंबई से चलने वाली फ्लाइट्स देरी से होंगी रवाना

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने वाली फ्लाइट्स के देरी से चलने की खबर मिली है. बताया गया है कि विदेश मंत्रालय के अनुरोध पर दिल्ली और मुंबई से उड़ानें थोड़ी देर से रवाना होंगी.

Feb 25, 2022 21:11 IST

UNSC में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

UNSC में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश होगा. जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव भारतीय समयानुसार रात 01:30 बजे प्रस्ताव पर वोटिंग की जाएगी.

Feb 25, 2022 21:10 IST

रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी सेना से सरकार का तख्तापलट करने का किया आह्वान

रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की सेना से देश की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने यूक्रेन नेतृत्व को "आतंकवादी" और "नशे का सेवन करने वालों और नियो-नाज़ियों का एक गिरोह" बताया. पुतिन ने एक टेलीविजन संबोधन में यूक्रेनी सेना को संबोधित करते हुए यह बात कही.

Feb 25, 2022 20:38 IST

यूक्रेन संकट : सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति की बैठक शनिवार को फिर होने की संभावना

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बीच सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति की शनिवार को फिर बैठक होने की संभावना है. सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई थी.

प्रधानमंत्री के अलावा सीसीएस में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री शामिल होते हैं. सीसीएस की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े शीर्ष अधिकारियों को भी बुलाया जाता है.

Feb 25, 2022 19:07 IST

यूक्रेन से बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे पुतिन

रूस-यूक्रेन संकट के बीच एक अच्छी खबर है. दोनों देशों के बीच बातचीत के रास्ते खुल रहे हैं. यूक्रेन की पेशकश के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार हो गए हैं. 

Feb 25, 2022 17:19 IST

यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को भेजा बातचीत का न्योता

रूस की नरमी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी रूस से बातचीत की पेशकश की है. यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बातचीत के लिए न्योता भेजा है. वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की है.  

Feb 25, 2022 17:18 IST

सरेंडर करे यूक्रेन तो बातचीत के लिए तैयार... बोले रूस के विदेश मंत्री

Feb 25, 2022 16:11 IST

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था तेज

यूक्रेन में रूस का हमला दूसरे दिन भी जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव तक रूस के सैनिक पहुंच गए हैं. भारत की चिंता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर है. ताजा जानकारी के मुताबिक भारत सरकार यूक्रेन में भारतीयों सुरक्षित लाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था कर रही है. बताया जा रहा है कि इस अभियान में आने वाली लागत पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वहन की जाएगी.

Feb 25, 2022 17:17 IST

Russia Ukraine War Update: रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा- यूक्रेन के 18 टैंक नष्ट किए

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 18 टैंक तबाह कर दिए हैं. इसके अलावा 7 रॉकेट सिस्टम खराब किए गए हैं और 41 मोटर व्हीकल को नष्ट किया गया है.

Feb 25, 2022 14:08 IST

Russia Ukraine War Update: फ्रांस का दावा- यूक्रेन को दुनिया के नक्शे से मिटाना चाहते हैं पुतिन

फ्रांस ने कहा है कि पुतिन यूक्रेन को 'दुनिया के नक्शे' से मिटाना चाहते हैं। यह बयान ऐसे समय पर आया है कि रूस ने यूक्रेन के स्नेक द्वीप पर कब्जा कर लिया है। रूसी सैनिक कीव के करीब पहुंच चुके हैं और देश की राजधानी के बाहर लड़ाई शुरू हो गई है।
 
 

Feb 25, 2022 12:56 IST

यूक्रेन ने रूस के 800 सैनिकों को मारने का किया दावा, लोगों को घरों और होटलों से बाहर ना निकलने के नि

Russia Ukraine Crisis Live Updates: यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने बताया कि 25 फरवरी की सुबह 3 बजे तक दुश्मन को कितना नुकसान हुआ है. मलयार के मुताबिक अब तक यूक्रेन ने रूस के 7 विमान यूनिट, 6 हेलीकॉप्टर यूनिट, 30 से ज्यादा टैंक यूनिट और 130 बीबीएम यूनिट को ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा 800 रूसी सैनिकों के मारे जाने का भी उन्होंने दावा किया. 

Feb 25, 2022 11:35 IST

Russia Ukraine War Update: भारतीय दूतावास ने स्कूल में ठहराया दो सौ छात्रों को, सैकड़ों ने ली बंकरों

यूक्रेन पर रूस के हमले से वहां फंसे भारतीयों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, इनमें ज्यादातर छात्र हैं. गुरुवार को राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावास के बाहर जुटी भारतीयों की भीड़ देखी जा सकती है. हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने 200 छात्रों को दूतावास के पास ही एक स्कूल में ठहराया है. 

हालांकि अलग-अलग शहरों में भारतीय छात्र कहीं यूनिवर्सिटी के तहखाने में तो कहीं बंकरों में शरण ले रहे हैं और अब इन्हें खाने-ठिकाने और जान की चिंता सता रही है.

Feb 25, 2022 11:22 IST

Russia Ukraine War Live: युद्ध के पहले दिन 137 लोगों की मौत, जेलेंस्की बोले- नहीं मिला किसी देश का स

यूक्रेन पर रूसी हमले के पहले दिन 137 लोगों की जान चली गई है, जबकि 316 घायल हैं. जान गंवानेवालों में सैनिक और आम नागरिक दोनों शामिल हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने अपने 137 हीरो, अपने नागरिकों को खो दिया है. साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि हमें युद्ध में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है, किसी देश का साथ नहीं मिला.  उन्होंने सवाल किया कि 'हमारे साथ लड़ने के लिए कौन खड़ा है? मुझे कोई नहीं दिख रहा है. यूक्रेन को नाटो सदस्यता की गारंटी देने के लिए कौन तैयार है? हर कोई डरता है.

Feb 25, 2022 09:25 IST

Russia Ukraine War Live: यूक्रेन का रूस पर बड़ा साइबर अटैक करने का दावा

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. जिसके मुताबिक यूक्रेन के हैकर्स ने एक साथ रूस की कई सरकारी वेबसाइट पर हमला किया है. जिसकी वजह से रूस के सबसे बड़े टीवी चैनल रशिया टुडे समेत कई वेबसाइट ठप्प हो गए हैं.

Feb 25, 2022 09:23 IST

Ukraine Russia War Update: अमेरिका जर्मनी में भेजेगा अपने 7000 सैनिक

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमेरिका ने अपने 7000 सैनिक जर्मनी में भेजने का फैसला किया है. ये सैनिक वहीं तैनात रहेंगे. पेंटागन ने इस फैसले की पुष्टि की है.

Feb 25, 2022 09:14 IST

Russia Ukraine War Live: अमेरिका का दावा- एक हफ्ते के अंदर यूक्रेन की सरकार गिर सकती है

रूस की तरफ से तेज होते हमलों के बीच शुक्रवार को अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने आशंका जताई है कि, अगले 96 घंटों के अंदर यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा हो सकता है. वहीं एक सप्ताह के अंदर सरकार भी गिराई जा सकती है.

Feb 25, 2022 09:07 IST

Russia Ukraine War Live: कीव में सुबह-सुबह दो बड़े धमाके, यूक्रेन ने मार गिराए दो रूसी एयरक्राफ्ट

यूक्रेन में रूसी सेना के हमले और तेज हो गए हैं. आज सुबह यूक्रेन के समय के मुताबिक सुबह करीब 4.30 बजे राजधानी कीव में दो बड़े धमाके हुए हैं. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि, उसने रूस के दो और एयरक्राफ्ट मार गिराए हैं. उसका दावा है कि, उसने रूसी सेना को बहुत नुकसान पहुंचाया है. अब तक सात एयरक्राफ्ट, छह हेलीकॉप्टर और 30 टैंकों को तबाह कर दिया है. 

Feb 25, 2022 08:27 IST

Russia Ukrain War Update: अमेरिका ने यूक्रेन को छोड़ा अकेला, बाइडन बोले- जंग में नहीं जाएगी अमेरिकी

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि हमारी सेना जंग के लिए यूक्रेन में नहीं जाएगी. बाइडेन ने कहा कि इस युद्ध का अमेरिका पर भी सीधा असर पड़ सकता है और यूक्रेन में फंसे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. NATO के सभी देशों को हमारा समर्थन रहेगा और वो नाटो देशों की इंच भर ज़मीन की भी रक्षा करेंगे. बाइडेन बोले कि हम रूस के साइबर हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी पुतिन से बात करने की कोई योजना नहीं है.

Feb 25, 2022 07:48 IST

Russia Ukraine War Update: पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से की बात, युद्ध छोड़ने को कहा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आखिरकार गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ एलान-ए-जंग कर दिया है. उन्होंने सैन्य कार्रवाई का एलान करते हुए यूक्रेन की सेना को हथियार डालने और घर लौटने के लिए कहा है. पुतिन ने यह भी कहा कि यदि कोई दूसरा देश बीच में आया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उधर, राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कुछ इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं.

कीव एयरपोर्ट पर कब्जे के प्रयास की भी खबर है.रूस के ऐलान पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि जंग के लिए रूस जिम्मेदार होगा. 

Feb 24, 2022 22:47 IST

रूस के राष्ट्रपति पुतिन बोले- हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था

यूक्रेन संकट को लेकर गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे पास हमले के सिवा कोई और विकल्प नहीं था. 

Feb 24, 2022 21:30 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति ने G-7 से की बात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन संकट पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा हालात को लेकर G-7 भी बात की है.
वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक ट्वीट में कहा है कि रूस, चेरनोबिल को जब्त करने की कोशिश कर रहा है. 1986 की त्रासदी को दोहराया न जाए सके इसके लिए हमारे जवान अपनी जान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरे यूरोप के खिलाफ युद्ध की घोषणा है.

Feb 24, 2022 20:47 IST

यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह... रूसी सैनिकों ने किया दावा

रूस की सेना ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक कीव के पास एयरबेस पर कब्जे को लेकर रूसी सेना से लड़ाई अब भी जारी है. रूस जिस तरीके से हमला कर रहा है, उससे स्पष्ट है कि यह एक रणनीति के तहत आगे बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह तक रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव को पूरी तरह घेर लेंगे. कीव तक जरूरी सामान न पहुंचने देने की भी रणनीति चलाई गई है.

Feb 24, 2022 20:46 IST

रूस-यूक्रेन जंग में मारे गए 100 से ज्यादा रूसी सैनिक

सेंटर फॉर डिफेंस स्ट्रेटजिस्ट के मुताबिक, रूस के 100 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. इसके अलावा रूस के 7 विमान और 3 हेलिकॉप्टर भी तबाह हुए हैं. वहीं, रूस ने हेनिचेस्क और नोवा कहोव्का पर कब्जा कर लिया है.

Feb 24, 2022 19:55 IST

रूस के लोग ही युद्ध के खिलाफ उतरे, सरकार की तरफ से जारी की गई चेतावनी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऑस्ट्रिया, जर्मनी और फ़्रांस से बात चीत की है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि हम पुतिन विरोधी गठबंधन बना रहे हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक जेलेंस्की ने टर्की से भी बातचीत की है. वहीं रूस के अंदर ही इस युद्ध के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन में उतर गए हैं. जिसके बाद रूस ने चेतावनी जारी की है. रूस ने सीधे तौर पर नागरिकों को इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से चेताया है.

Feb 24, 2022 19:24 IST

यूक्रेन में फंसे छात्रों से भारत के राजदूत ने फिर की अपील

यूक्रेन में भारत के राजदूत ने वहां फंसे सभी भारतीय छात्रों से अपील की है कि जो जहां हैं, वहीं रहें. राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा कि यूक्रेन में हमारा दूतावास खुला है और लगाता काम कर रहा है. युद्ध के चलते एयर स्पेस बंद कर दिया गया है. इसी वजह से स्पेशल फ्लाइट भी प्रभावित हुई हैं. इस स्थिति में यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों से अपील है कि आप जहां हैं, वहीं रहें.

Feb 24, 2022 19:01 IST

गैस और तेल के लिए रूस पर निर्भर नहीं रहेंगे- पीएम बोरिस जॉनसन

Feb 24, 2022 19:03 IST

राजधानी कीव के पास यूक्रेन का सैन्य विमान क्रैश, 14 लोग थे सवार

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास Ukraine का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 14 लोग सवार थे. उत्तरी कीव में रूसी सेना के घुसने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक रूस ने इस दौरान 30 से ज्यादा हवाई हमले किये हैं. वहीं यूक्रेन ने गोस्टोमेल में दो हेलीकॉप्टर मार गिराने का दावा किया है.

Feb 24, 2022 17:44 IST

रूस ने ओडेसा के तट पर किया हमला, 18 लोग मारे गए

यूक्रेन के शहर ओडेसा में रूसी नौसैनिकों के घुसने की खबर है. बताया जा रहा है कि रूस ने ओडेसा के तट पर हमला कर दिया है. जिसमें 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. कीव में होस्टोमेल एयरपोर्ट पर भारी हमले की खबर है.

Feb 24, 2022 17:25 IST

100 से ज्यादा लड़ाकू विमान हाई अलर्ट पर: NATO

नाटो का कहना है कि 100 से ज्यादा लड़ाकू विमान हाई अलर्ट पर हैं. इसके अलावा 120 जंगी जहाज भी तैनात हैं. नाटो का कहना है कि जो भी जरुरी होगा, हम करेंगे. नाटो ने यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा है कि हमारे सभी सहयोगी रूस पर भारी प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. क्योंकि उन्होंने यूक्रेन पर हमला किया है. वहीं यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने दो रूसी सैनिकों को पकड़ लिया है. दावे को लेकर यूक्रेन ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दो सैनिक बंधक बनाए गए हैं.

Feb 24, 2022 17:00 IST

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने बुलाई आपातकालीन बैठक

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में संकट की स्थिति पैदा हो गई है. इसी संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने आपातकालीन बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि यूपी से लौटने के बाद पीएम यह बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे.

Feb 24, 2022 16:13 IST

नागरिकों को रूसी हमलों से बचाने के लिए मेट्रो स्टेशन को बनाया शेल्टर

रूसी हमले से नागरिकों को बचाने के लिए राजधानी कीव में शेल्टर होम बनाए गए हैं. नागरिकों से इन शेल्टर में जाने की अपील की गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने लोगों से मेट्रो स्टेशन और सबवे में बनाए गए शेल्टर होम में जाने की अपील की है. यूक्रेन में दुकानों, बार, मेट्रो स्टेशनों, अंडरपास, कोल्ड वार न्यूक्लियर शेल्टर और स्ट्रीप क्लब को शेल्टर होम में बदला गया है. हालांकि, अधिकारियों ने नागरिकों से अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में शेल्टर लेने को कहा है. यूक्रेन में पूर्वी यूरोप का सबसे बड़ा और सबसे पुराना अंडरग्राउंड नेटवर्क है. कीव में अब तक साढ़े 4 हजार से ज्यादा शेल्टर होम बनाए गए हैं.

Feb 24, 2022 15:29 IST

यूक्रेन का दावा- उनकी सेना ने 50 रूसी मार गिराए

रूसी हमलों के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि 50 रूसी मार गिराए हैं. जबकि पांच रूसी विमान-हेलीकॉप्टर भी मार गिराए हैं. यह खबर तब आई है जब रुसी सेनाओं द्वारा यूक्रेन को कई दिशाओं से घेरने की खबर आ रही है. इससे पहले रूस ने यूक्रेन पर हमला किया. जिसमें सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है. रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइलें दागीं हैं. स्थानीय मीडिया ने यूक्रेन की राजधानी कीव में विस्फोटों की सूचना दी है. राजधानी के मुख्य हवाईअड्डे के पास भी गोलियों की आवाज सुनी गई है.

Feb 24, 2022 14:46 IST

यूक्रेन पर रूसी हमले में हिस्सा नहीं लेगी बेलारूस की सेना

बेलारूस की सेना यूक्रेन पर रूसी हमले में हिस्सा नहीं लेगी. वहां के एक नेता ने इस बात की पुष्टि की है. यूक्रेन के करीब 30 हजार सैनिक बेलारूस में कई दिनों से संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे. दावा किया गया था कि वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. 20 फरवरी, जब यह अभ्यास खत्म होना था तब बेलारूस के नेता ने इसके जारी रहने का ऐलान किया था.

Feb 24, 2022 14:24 IST

Russia-Ukraine War Update : NATO का बड़ा फैसला, रूस के खिलाफ कार्रवाई की पहल शुरू - लातविया पहुंची

नाटो देशों ने रूस के खिलाफ कार्रवाई की पहल शुरू कर दी है. यूक्रेन पर हमले के बाद नाटो देशों की एक बड़ी बैठक में ये फैसला लिया गया है. नाटो की इस कार्रवाई की पहल के बीच अमेरिका ने अपनी सेना को यूक्रेन की तरफ भेजना शुरू कर दिया है. अमेरिकी सेना रूस को घेरने के लिए लातविया पहुंच चुकी है.

Feb 24, 2022 14:21 IST

Russia-Ukraine War Update : यूक्रेन के राजदूत ने भारत से मांगी मदद, कहा- मोदी बात करें पुतिन से

यूक्रेन के भारत में एम्बेसेडर ने कहा- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति से बात करें। मोदी का वर्ल्ड लीडर के तौर पर जो रसूख है, उसकी वजह से पुतिन उनकी बात जरूर सुनेंगे।

Feb 24, 2022 14:19 IST

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के सैन्य हवाई अड्डे से उठता दिखा काला धुआं, पहली मौत

यूक्रेन के खार्किव के पास चुगुयेव में एक सैन्य हवाई अड्डे से काला धुआं उठता दिख रहा है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने इसकी तस्वीर जारी की है। यूक्रेन बॉर्डर गार्ड्स ने पहली मौत की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रूस की थल सेना कई दिशाओं से यूक्रेन की सीमा को पार करके भीतर घुस चुकी है।
 
 

Feb 24, 2022 14:18 IST

Russia Ukraine Crisis Live: हथियार डाल रहे यूक्रेन के सैनिक, रूस की सेना का बड़ा दावा

यूक्रेन में चल रहे रूसी हमले के बीच रूस की सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन के सैनिक अपने हथियार डाल रहे हैं। TASS का दावा है कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों के सैनिक प्रमुख स्थानों से पीछे हट रहे हैं।
 
 

Feb 24, 2022 12:23 IST

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने बंद किया एयरस्पेस, दिल्ली वापस लौटा एयर इंडिया का विमान

रूस ने यूक्रेन पर सैन्य हमला कर दिया है. इस दौरान एयरपोर्ट और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. इसे देखते हुए यूक्रेन ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर लिया है. इस वजह से भारतीयों को वापस लाने के लिए कीव के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली वापस लौट रहा है. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ान AI 1947 वापस आ रही है, क्योंकि कीव में NOTAM जारी किया गया है. 

 

Feb 24, 2022 12:19 IST

Ukraine-Russia Crisis: रूस ने दागी बैलिस्टिक मिसाइलें, यूक्रेन का दावा- हमने गिराए 6 एयरक्राफ्ट

आखिरकार वही हुआ जिसकी आशंका थी...रूस ने गुरुवार सुबह 5 बजे यूक्रेन पर हमला कर दिया...पुतिन ने हमले का ऐलान किया तो उसके बाद यूक्रेन पर रूस की ओर से एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं...खबर है कि यूक्रेन के कुछ शहरों ने रूसी सेना के सामने सरेंडर किया है. दूसरी तरफ यूक्रेन ने दावा किया है कि उसकी सेना ने रूस के पांच विमान और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ है. बताया जा रहा है कि रूसी सीमा से सटे यूक्रेन के खारकीव शहर में बैलिस्टिक मिसाइल से बड़ा धमाका हुआ, जिसकी जद में सैकड़ों लोगों के आने की आशंका है. इसके अलावा कीव, डोनबास खार्कि, ओडेसा समेत कई इलाकों में धमाके की गूंज सुनाई दी.

Feb 24, 2022 10:38 IST

Ukraine-Russia war: रूस-यूक्रेन संकट का असर, भारतीय शेयर बाजार में मचा हाहाकार

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने का असर भारत के शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. गुरुवार पुतिन ने जैसे ही युद्ध का ऐलान किया भारतीय बाजार भी धड़ाम हो गया. सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान 9 बजकर 54 मिनट पर BSE Sensex 1800 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 55,341.91 अंक पर कारोबार करता दिखा. 

Feb 24, 2022 10:46 IST

Ukraine-Russia war Update: यूक्रेन से लौटे 182 भारतीय छात्र, कहा- 20 हजार से ज्यादा छात्र फंसे

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच अच्छी खबर ये है कि गुरुवार को यूकेन में फंसे 182 और भारतीय छात्र अपने देश वापस लौट आए इसमें अधिकांश यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है छात्र छात्राएं हैं. उन छात्रों ने सरकार का आभार जताया और बताया कि वहां अब भी 20 हजार भारतीय छात्र फंसे हैं.

Feb 24, 2022 10:24 IST

Ukraine-Russia Crisis Live: यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा: विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा। पुतिन ने अभी-अभी यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया है। यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं। यह आक्रामकता का युद्ध है। दुनिया पुतिन को रोक सकती है और उसे भी करना चाहिए। अब कार्रवाई करने का समय है।

Feb 24, 2022 10:25 IST

Ukraine Crisis Update: यूक्रेन में राजधानी कीव समेत कई जगह धमाके, बैलिस्टिक मिसाइलों से किया हमला

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में 'मिलिट्री ऑपरेशन' की घोषणा के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में एक धमाका सुना गया है. इसके अलावा यूक्रेन के पूर्वी बंदरगाह शहर मारियुपोल में भी शक्तिशाली विस्फोटों की आवाज सुनी गई.

Recommended For You

editorji | दुनिया

Nepal में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 14 लोगों की मौत

editorji | दुनिया

Indian श्रमिक सतनाम सिंह की मौत पर बोला भारत 'दोषियों पर तुरंत करें कार्रवाई'

editorji | दुनिया

Kenya Protests: केन्या में अपने नागरिकों के लिए भारत चिंतित, जारी की ये एडवाइजरी

editorji | दुनिया

Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के घर में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश! चार लोग गिरफ्तार

editorji | दुनिया

Kenya की संसद में प्रदर्शनकारियों का हमला, परिसर में आग लगाई; गोलीबारी में 10 की मौत