रूस-यूक्रेन युद्ध 11वें दिन भी जारी है. लेकिन हालात सामान्य नहीं हुए हैं. रूस यूक्रेन पर भारी बमबारी कर रहा है. कई शहर तबाह कर चुका है. बता दें कि अब रूसी हमलों से यूक्रेन में गैस सप्लाई भी ठप हो गई है. रूस की सेना यूक्रेन के शहरों पर भारी बमबारी और फायरिंग के साथ ही मिसाइलों से भी हमले कर रही हैं. इस बीच, युद्ध के 11वें दिन फ्रांस के राष्ट्रपति और तुर्की के राष्ट्रपति ने व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को पोल्टावा के रास्ते पश्चिमी सीमाओं तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए भारतीय दूतावास की एक टीम पोल्टावा शहर में तैनात है.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर पोप फ्रांसिस ने ट्वीट किया. उन्होंने मानवीय कॉरिडोर को सुरक्षित रखने और मदद की अपील की.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टेलीफोन पर हुई बातचीत 1 घंटे 45 मिनट तक चली. इस बातचीत में पुतिन ने यूक्रेन को दोषी ठहराया. पुतिन ने कहा कि रूस की प्लानिंग यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर हमले की बिल्कुल नहीं है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से टेलीफोन पर बातचीत में पुतिन ने यूक्रेन को प्रमुख यूक्रेनी बंदरगाह शहर मारियुपोल से आम लोगों को बाहर निकालने की नाकाम कोशिश के लिए दोषी ठहराया. यह इलाका रूसी सैनिकों से घिरा हुआ है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य ऑपरेशन को तभी रोका जा सकता है, जब यूक्रेन अपनी सैन्य कार्रवाई को बंद कर दे और मॉस्को की मांगों को पूरा करे. पुतिन ने तुर्की के अपने समकक्ष से बातचीत में यह कहा.
कीव छोड़ चुके गगन ने कहा- मैं एक भारतीय नागरिक हूं, भारत जा सकता हूं लेकिन यूक्रेनी नागरिक मेरी पत्नी नहीं जा सकती. भारत सरकार ने कहा है कि सिर्फ भारतीय ही निकाले जाएंगे. मैं अपने परिवार को यहां नहीं छोड़ सकता. मेरी पत्नी 8 महीने की गर्भवती है, वह पोलैंड जा रही है. हम वर्तमान में लिवीव में एक दोस्त के घर पर हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि ऑपरेशन गंगा के तहत 2135 भारतीयों को और लाया गया है. ये सभी यूक्रेन के पड़ोसी देशों से लाए गए. इसके साथ ही यूक्रेन संकट के बाद 22 फरवरी से अब तक वापस लाए गए कुल भारतीयों की संख्या 15,900 पहुंच चुकी है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि सूमी से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए कोशिशें जारी हैं.
भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने कहा कि भारत की डिप्लोमैटिक सर्विस बेहतरीन है. मामला सिर्फ यूक्रेन या ईयू का नहीं है, यह पूरी दुनिया का मामला है. हमें इसके खिलाफ खड़ा होना होगा.
भारत ने वायु सेना की विशेष उड़ान के जरिए पोलैंड के रास्ते से यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी
चेर्निहाइव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के अध्यक्ष व्याचेस्लाव चौस ने कहा कि रूसी सैनिक किलेबंदी और सैन्य-औद्योगिक सुविधाओं के लिए चेर्निहाइव के रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि युद्ध के दौरान अभी तक यूक्रेन से 15 लाख लोगों ने देश छोड़कर पड़ोसी मुल्कों में शरण ले ली है. अधिकतर लोगों ने पोलैंड और रोमानिया में शरण लिया हुआ है.
रूस के दो शहरों वोलनोवाखा और मारियुपोल में आज सो मानवीय कॉरिडोर खोलने का फैसला किया गया है
यूक्रेन की ईस्टर्न पार्ट स्थित डोनेत्स्क में भी रूसी हमले जारी हैं. बता दें कि डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में पिछले 24 घंटों में यूक्रेन की गोलाबारी जारी है. इसमें स्थानीय 15 नागरिक घायल हो गए हैं.
रूसी सेना ने एक बार फिर से खारकीव को निशाना बनाया है. लिहाजा वहां रूसी सेना ने एयर स्ट्राइक की है. बता दें कि इसकी वजह से वहां कई इमारतों में आग लग गई है.
रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 11वें दिन भी जंग जारी है. रूस को रोकने के लिए अमेरिका समेत कई बड़े देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाकर उसकी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने की कोशिश में लग गए हैं। इसी क्रम में वीजा और मास्टरकार्ड ने भी कड़े कदम उठाते हुए वहां से अपनी सभी सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया है. इस एक्शन के तहत रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए मास्टर और वीजा कार्ड अब देश के बाहर काम नहीं करेंगे.
यूक्रेन पर रूस लगातार हमला कर रहा है। नए दौर के प्रतिबंधों की मांग करते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भारत से अपील की है कि रूस को इस युद्ध को रोकने के लिए कहे। एक टेलीविज़न संबोधन के दौरान कुलेबा ने रूस पर युद्धविराम समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। साथ ही युद्धग्रस्त इलाकों से विदेशी छात्रों और नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए फायरिंग बंद करने का आग्रह किया है।
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में अब तक चार लाख शहर के निवासियों को रूसियों द्वारा बंधक बना लिया गया है. इसकी जानकारी मारियुपोल मेयर ने दी है.
यूक्रेन की सेना ने वीडियो जारी कर रूस की एक मिसाइल मार गिराने का दावा किया. एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से रूसी क्रूज मिसाइल को आसमान में डिस्ट्रॉय किया गया. क्रामटॉर्क में की गई सेना ने मिलाइल गिराने का दावा किया है.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान जारी है. इसके तहत अब 210 भारतीयों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान हिंडन एयरबेस पर पहुंचा. बता दें कि इंडियंस को बुखारेस्ट, रोमानिया से दिल्ली लाया गया है.
युद्ध के खिलाफ लामबंद होते हुए प्यूमा कंपनी ने भी रूस में अपने उत्पादों की आपूर्ति और अपने स्टोर्स बंद करने का ऐलान किया है. इसके अलावा Payoneer, Paypal और Adobe ने रूस में अपना कामकाज बंद कर दिया है. साथ ही IBM ने भी रूसी बाजार से अपना कारोबार पूरी तरह समेटने की घोषणा की है.
शनिवार को एक वीडियो कॉल में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों से रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए और अधिक विमान भेजने की गुहार लगाई है. इस वीडियो कॉल में सीनेटर समेत 300 से अधिक लोग शामिल थे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ एक वीडियो कॉल के दौरान कहा कि रूसी सैनिकों ने अब दो यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है और तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि तीसरा युज़्नौक्रेनस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र खतरे में है.
ऑपरेशन गंगा के तहत 13 और फ्लाइट भारत पहुंच रही हैं. ये फ्लाइट लगभग 2500 भारतीयों को लेकर आएंगी : विदेश मंत्री एस जयशंकर
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकेन ने कहा कि पोलैंड इस संकट से निपटने के लिए अहम काम कर रहा है. देश ने यूक्रेन को सहायता देने के लिए बहुत कुछ किया है. 30 जनवरी के बाद से, अमेरिका ने पोलैंड में तैनात सैन्यकर्मियों की संख्या 10,000 से ज्यादा कर दी है.
सेवा इंटरनेशनल यूरोप के विनोद बी पिल्लई पूरे यूक्रेन में लोगों को भोजन और आश्रय की मदद मुहैया करवा रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास अलग-अलग शहरों में वॉलनटिअर हैं जो भारतीयों सहित सभी की मदद कर रहे हैं. भारतीयों सहित 30,000 से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाई गई है.
ऑपरेशन गंगा के जरिए कर्नाटक के छात्रों को 39 बैच में लाया गया है. यूक्रेन से लगभग 368 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया, राज्य के 298 और छात्र अभी भी वहां फंसे हुए हैं. अगले 3-4 दिनों में इन छात्रों के पहुंचने की उम्मीद : मनोज राजन, नोडल अधिकारी
खारकीव से निकलकर पोलैंड पहुंचने वाले भारतीय छात्र प्रत्यूष चौरसिया ने बताया कि कई स्टूडेंट्स अभी भी खारकीव में फंसे हुए हैं. हमने बमबारी और शेलिंग के बीच 1 मार्च को यूक्रेन छोड़ दिया था. पोलैंड बॉर्डर क्रॉस करने के बाद भारत सरकार ने हमारी मदद की.
खारकीव से निकलकर पोलैंड के Rzeszow पहुंचने पर एक भारतीय छात्र ने बताया कि स्टूडेंट अभी भी Sumy में फंसे हुए हैं. उनके पास खाने को कुछ नहीं है और पीने के पानी की भी कमी है. सीज़फायर की वजह से बॉर्डर पार करने में आसानी होगी.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने कहा कि रूस हर पल अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव कर रहा है. उसका उद्देश्य अधिकतम लोगों को क्षति पहुंचाना है. साथ ही कहा कि रूस की ओऱ से आवासीय क्षेत्रों में परमाणु हमले की भी धमकी दी जा रही हैं. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि रूस पर अधिक से अधिक प्रतिबंध लगाए जाएं.
रूस के सैनिक यूक्रेन पर घातक हमले कर रहे हैं. लिहाजा शनिवार को राजधानी कीव के पास मरखलेवका गांव पर रूसी सेना ने हवाई हमला किया. यूक्रेनी की मीडिया के मुताबिक इस हमले में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई.
रूस ने सीजफायर का एलान कर दिया है. भारती समय के अनुसार 11.30 सीजफायर लागू होगा. यूक्रेन में मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर लागू होगा. ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का एलान हुआ है.
यूक्रेन ने एक बार फिर युद्धभूमि से लोगों को बाहर निकालने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने की बात की है. इसके साथ ही ये भी कहा है कि ये तभी संभव है जब रूस सीजफायर के लिए राजी हो. यूक्रेन का कहना है कि सीजफायर के बगैर लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालना मुमकिन नहीं होगा.
यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्र दोनेत्स्क में रूसी सैनिकों ने शनिवार को बड़ा हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक पूर्वी यूक्रेन पर ड्रोन से हमला किया गया है. ये हमला आइदर बटालियन की पोस्ट पर किया गया है. बता दें कि ड्रोन हमले में आइदर बटालियन पोस्ट तबाह हो गई है.
रूस ने नया कानून बनाया है जिसके तहत अगर पाया जाता है कि कोई भी पत्रकार सेना को लेकर फर्जी खबर चलाता है तो उसको 15 साल तक की जेल हो सकती है.
जंग के बीच रूस और यूक्रेन अब बातचीत की मेज पर आ गए हैं. जंग के 10 दिन हो चुके हैं. दो दौर की बात हो चुकी है. ऐसे में आज या कल तीसरे दौर की बात भी हो सकती है.जेलेंस्की के ऑफिस के प्रमुख सलाहकार ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक बार फिर से वार्ता होगी.
यूक्रेन की पोर्ट सिटी मारिउपोल के मेयर ने कहा है कि रूस की सेना ने पूरे शहर पर जमावड़ा कर लिया है. बता दें कि मॉस्को की सेना ने खेरसन पर पहले ही कब्जा कर लिया है. रूस मुख्य शहरों को निशाना बना रहा है.
रूस-यूक्रेन की जंग पर अमेरिका ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि, रूस ने जंग के पहले हफ्ते 500 से ज्यादा मिसाइल दागी हैं. अमेरिका ने कहा कि अलग-अलग तरह की मीसाइलों से ये हमला किया गया है.
यूक्रेन ने जर्मनी से भारी हथियारों की आपूर्ति की मांग की है. एजेंसी के मुताबिक टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. जर्मन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कई आपूर्ति शिपमेंट के लिए तैयार हैं.
यूक्रेन पर रूसी हमलों का कहर जारी है. इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर ओडेसा में एक पुल को उड़ा दिया है.
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से 229 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष इंडिगो फ्लाइट रोमानिया के सुसेवा से दिल्ली पहुंची है. नागरिकों ने भारत लौट कर राहत की सांस ली.
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को 9 दिन का समय हो गया है. कीव के पास रूसी सेना पहुंच चुकी है और लगातार तबाही मचा रही है. इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के शहरों में बलात्कार कर रहे हैं.
दुनिया भर की नजरें इस समय रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर टिकी हुई हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले थम नहीं रहे हैं तो दूसरी तरफ रूसी खुफिया एजेंसी का कहना है कि NATO देश यूक्रेन में अपने लड़ाके भेज रहे हैं.
यूक्रेन बार-बार ये दावा कर रहा है कि, रूस उनके राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की हत्या करने की कोशिश कर रहा है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है. जिसे यूक्रेन राष्ट्रपति पर किया गया हमला बता रहा है.
यूक्रेन ने रूस के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पोलैंड भाग गए हैं. यूक्रेन की संसद ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की भागे नहीं हैं, वो राजधानी कीव में ही हैं. यूक्रेन बार-बार यह दावा कर रहा है कि रूस जेलेंस्की की जान लेने की कोशिश कर रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटी है. लेकिन कई भारतीय अब भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. कम से कम 1000 भारतीय- सुमी में 700 और खारकीव में 300- अब भी पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष वाले क्षेत्रों में फंसे हुए हैं.
यूक्रेनी राज्य परमाणु कंपनी ने कहा कि न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी हमले में 3 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं और 2 घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एपी ने ये जानकारी दी है
रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कई शहरों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। ओडिशा समेत कई जगहों पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच चर्नीहीव पर हुई एयर स्ट्राइक में 33 लोगों की मौत की खबर है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन में कुल 15 परमाणु रिएक्टर्स हैं. अगर कोई भी परमाणु धमाका हुआ तो यह हम सबका अंत होगा. यह यूरोप का अंत होगा. पूरा यूरोप खाली हो जाएगा. यूरोप को परमाणु आपदा में मरने के लिए ना छोड़ा जाए.
भारतीय वायु सेना के विमान ने यूक्रेन के लिए लगभग 6 टन मानवीय सहायता के साथ हिंडन एयरबेस से सुबह 4:05 बजे रोमानिया के लिए उड़ान भरी।
यूक्रेन का दावा है कि उसने कीव के पास मौजूद Bucha शहर को रूसी सैनिकों से आजाद करा लिया है. कहा गया है कि वहां अब यूक्रेन का झंडा लहरा रहा है. उधर BNO news के मुताबिक, मेयर ने बताया है कि zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने के बाद कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं.
Russia Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए अमेरिका ने एक पेशकश की है. अमेरिका ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन में युद्ध बंद कर देता है, तो मॉस्को के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध हटाए जाएंगे.
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के एनरहोदर (Enerhodar) शहर में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र (NPP) में शुक्रवार को रूसी बमबारी से आग लग गई. इससे प्लांट में कई धमाके शुरू हो गए. न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्रमुख इगोर मुराशोव का कहना है कि, ''परमाणु सुरक्षा को तोड़ दिया गया है. हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग अब भी लगी हुई है. फायर टेंडर को आने नहीं दिया जा रहा है. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, रिएक्टर अभी खतरे में हैं "