देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावों का ऐलान बाकी है लेकिन इससे पहले ही तमाम दिग्गज चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. चौक-चौराहों पर चुनावी चाणक्यों की चर्चा शुरू हो चुकी है. ऐसे में editorji भी निकल चुका है ‘अबकी बार किसी सरकार’ की मुहिम के तहत अपनी चुनावी यात्रा पर...
इस एपिसोड में चर्चा करेंगे मुजफ्फरनगर की...
ये भी पढ़ें: UP Election: अबकी बार किसकी सरकार? देखिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिल मेरठ में किसानों का क्या है मूड
मुजफ्फरनगर में लोगों से बातचीत के दौरान editorji को जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. यहां कुछ लोगों में मौजूदा सरकार के प्रति भारी गुस्सा और नाराजगी दिखी तो वहीं कई ऐसे लोग भी दिखे जो प्रदेश की योगी सरकार को फुल मार्क्स देते दिखे.
चुनावों में मुजफ्फरनगर दंगा अब भी मुद्दा रहेगा तो लोग अखिलेश-जयंत की जोड़ी का भी इम्तिहान लेते दिख रहे हैं. किसान आंदोलन लेकर गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे का मुद्दा भी मुजफ्फरनगर की सियासत ठंड में गर्म करता दिख रहा है.