General Election 2024: एनडीए सरकार गठन के पहले मंत्री पद को लेकर सहयोगियों की मांग की खबर है. इस बीच एनडीए सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने अहम बयान दिया है.
हाजीपुर से सांसद ने कहा, "मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूँ. कोई मांग नहीं है। कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था...यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं..."
बता दें कि गौरलतब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है. बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों जीत हासिल हुई है.
एनडीए के घटक दल के रूप में आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडु की टीडीपी को 16 और बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू को 12 सीटों पर सफलता मिली है और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) के पास 5 सीटें हैं.
ऐसे में पहले खबर आ रही थी कि जेडीयू, टीडीपी के साथ चिराग की पार्टी ने भी एनडीए सरकार में मंत्री पद की मांग की है.