Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

Updated : Jun 08, 2024 18:59
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिलीं. हालांकि गठबंधन बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन सभी विपक्ष के प्रदर्शन से हैरान हैं. आंकड़ों की मानें तो इंडिया ब्लॉक कम से कम नौ सीटें और जीत सकता था, जहां वह बेहद करीबी अंतर से हार गया और किसी तीसरी पार्टी को अच्छी खासी संख्या में वोट मिले.राजनीतिकारों की मानें तो इन पार्टियों ने संभवत: विपक्षी गठबंधन के वोट शेयर में कटौती की और इंडिया ब्लॉक को हार की ओर धकेल दिया. आइये एक नजर डालते हैं इस समीकरण पर...

प्रकाश अंबेडकर के साथ आने से होता फायदा

महाराष्ट्र में प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी ने कोई सीट नहीं जीती. लेकिन कम से कम चार सीटों पर उसे भाजपा और उसके सहयोगियों के जीत के अंदर से अधिक वोट मिले. अगर वो कांग्रेस के साथ होती तो बात बन जाती.

बसपा ने बिगाड़ा खेल

तीन अन्य सीटों राजस्थान में जयपुर ग्रामीण, छत्तीसगढ़ में कांकेर और एमपी में मुरैना पर इंडिया गठबंधन की संभावनाओं को बसपा ने भी प्रभावित किया. तीनों सीटों पर कांग्रेस बीएसपी से हार गई. कहीं पर तो जीत का मार्जन सिर्फ 1600 वोट ही थे.

असम और हरियाणा में इंडिया ब्लॉक को हुआ नुकसान

असम की करीमगंज और हरियाणा की कुरुक्षेत्र की सीट ने इंडिया गठबंधन को नुकसान पहुंचाया. करीमगंज में कांग्रेस बीजेपी से 18,360 वोटों से हार गई, जबकि एआईयूडीएफ को 29,205 वोट मिले.वहीं कुरूक्षेत्र में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता की राह बिगाड़ दी, जो भाजपा के उम्मीदवार नवीन जिंदल से चुनाव हार गए. जीत का अंतर सिर्फ 29,021 वोटों का रहा जबकि INLD उम्मीदवार को 78,708 वोट मिले.

Loksabha Election 2024

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Election: अग्निवीर पर JDU गंभीर, PM मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर फंस गया पेंच?