Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिलीं. हालांकि गठबंधन बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन सभी विपक्ष के प्रदर्शन से हैरान हैं. आंकड़ों की मानें तो इंडिया ब्लॉक कम से कम नौ सीटें और जीत सकता था, जहां वह बेहद करीबी अंतर से हार गया और किसी तीसरी पार्टी को अच्छी खासी संख्या में वोट मिले.राजनीतिकारों की मानें तो इन पार्टियों ने संभवत: विपक्षी गठबंधन के वोट शेयर में कटौती की और इंडिया ब्लॉक को हार की ओर धकेल दिया. आइये एक नजर डालते हैं इस समीकरण पर...
महाराष्ट्र में प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी ने कोई सीट नहीं जीती. लेकिन कम से कम चार सीटों पर उसे भाजपा और उसके सहयोगियों के जीत के अंदर से अधिक वोट मिले. अगर वो कांग्रेस के साथ होती तो बात बन जाती.
तीन अन्य सीटों राजस्थान में जयपुर ग्रामीण, छत्तीसगढ़ में कांकेर और एमपी में मुरैना पर इंडिया गठबंधन की संभावनाओं को बसपा ने भी प्रभावित किया. तीनों सीटों पर कांग्रेस बीएसपी से हार गई. कहीं पर तो जीत का मार्जन सिर्फ 1600 वोट ही थे.
असम की करीमगंज और हरियाणा की कुरुक्षेत्र की सीट ने इंडिया गठबंधन को नुकसान पहुंचाया. करीमगंज में कांग्रेस बीजेपी से 18,360 वोटों से हार गई, जबकि एआईयूडीएफ को 29,205 वोट मिले.वहीं कुरूक्षेत्र में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता की राह बिगाड़ दी, जो भाजपा के उम्मीदवार नवीन जिंदल से चुनाव हार गए. जीत का अंतर सिर्फ 29,021 वोटों का रहा जबकि INLD उम्मीदवार को 78,708 वोट मिले.