पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत में सोशल मीडिया X हैंडल पर मोदी का परिवार टैग लाइन जोड़ी थी.जिसके बाद लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपने-अपने बायो में मोदी का परिवार लिखा था.अब लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद उन्होंने मंगलवार को अपने सभी चाहने वालों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया अकाउंट्स के नाम से मोदी का परिवार लाइन हटा लें. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले 'मैं मोदी का परिवार हूं' कैंपेन लॉन्च किया था.
पीएम मोदी ने X पोस्ट में लिखा- ''चुनाव अभियान के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के तौर पर अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा था. इससे मुझे बहुत ताकत मिली.भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश के कल्याण के लिए कार्य करते रहने का जनादेश दिया है.हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद फिर से भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं.अनुरोध करता हूं कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से 'मोदी का परिवार' हटा लें.डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत को आगे लेकर जाने की कोशिश में एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है.