Akhilesh on Modi: अखिलेश यादव ने अपने उस बयान पर सफाई दी है कि अंतिम समय में काशी ही जाया जाता है. मंगलवार को अखिलेश ने इसपर कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया, उनका तंज तो यूपी की सरकार (CM Yogi) पर था ना कि पीएम (PM Modi) पर. अखिलेश बोले कि प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की वो भी कामना करते हैं.
दरअसल सोमवार को अखिलेश यादव ने काशी में पीएम मोदी के लंबे चौड़े कार्यक्रम के सवाल पर कहा था कि अंतिम दिनों में हर कोई काशी (Kashi Corridor) जाता है. इसपर मंगलवार को भाजपा (BJP) ने पलटवार करते हुए कहा कि ये अखिलेश और सपा में मौजूद चिंता को दर्शाता है. तो वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और पूर्व मुख्यमंत्री से इसकी उम्मीद नहीं की जाती है. उन्हें बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए.
अखिलेश ने अपनी सफाई के साथ साथ एक बार फिर दोहराया कि यूपी में मोदी-योगी का टाइम पूरा हो गया है. सपा प्रमुख (Samajwadi Party) ने अपनी रैलियों में उमड़ रही जबरदस्त भीड़ के सवाल पर कहा कि इस बार ये भीड़ वोटों में भी तब्दील होगी.
तो वहीं यूपी चुनाव से पहले भाजपा के मंदिर और धर्म की राजनीति पर अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हिंदू तो वो भी हैं लेकिन घर पर पूजा करते हैं. वोटों के लिए वो धर्म का इस्तेमाल नहीं करते.