समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जौनपुर में अपनी यात्रा के दौरान कहा है कि वो किसान नेता राकेश टिकैत के संपर्क में हैं, और उन्होंने टिकैत से सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा है. टिकैत के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है, क्या वो चुनाव लड़ेंगे और अगर लड़ेंगे तो किस पार्टी से लड़ेंगे इसे लेकर तमाम तरह के कयास लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rakesh Tikait: अपने घर लौट रहे हैं राकेश टिकैत, दिल्ली-मुजफ्फरनगर रोड पर भारी भीड़
वहीं बुधवार को आंदोलन खत्म होने के बाद विजय जुलूस के साथ अपने गांव मुजफ्फरनगर के खतौली लौट रहे किसान नेता टिकैत का जोरदार स्वागत हुआ. मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उनपर खूब फूल बरसाए.
चुनाव लड़ने के सवाल पर हालांकि राकेश टिकैत ने कहा है कि अभी इसपर कोई विचार नहीं किया है, किसान हित में लड़ाई जारी रहेगी. आपको बता दें कि किसान आंदोलन में किसान नेता राकेश टिकैत की भी अहम भूमिका रही है.