Akhilesh met Shivpal Yadav: यूपी चुनाव से पहले छोटे दलों से गठबंधन पर जोर दे रहे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से मुलाकात की. खबरों के मुताबिक करीबन 45 मिनट तक चली बैठक में प्रसपा के विलय और गठबंधन दोनों पर बात हुई.
हालांकि बैठक के बाद की तस्वीर साझा करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा- ''प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है. #बाइसमेंबाइसिकल.''
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने इस बार बीजेपी को चुनौती देने के लिए अबतक जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) की RLD, ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(SBSP), केशव देव मौर्य के महान दल, संजय चौहान की जनवादी पार्टी एस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और अपना दल कमेरावादी से गठबंधन कर लिया है.
ये भी देखें: Lakhimpur Violence: मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग तेज, अखिलेश और राहुल ने उठाई अवाज