UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गठजोड़ की कवायद तेज हो गई है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए सत्ता में लौटने की राह आसान हो सकती है. दरअसल, चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और भतीजे अखिलेश यादव के बीच मनमोटाव कम होती नजर आ रही है. सामाजिक परिवर्तन यात्रा (Social Change Yatra) के दौरान बहराइच (Bahraich) पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा है कि अगर सम्मानपूर्वक टिकट मिला तो हम समाजवादी पार्टी के साथ अपनी पार्टी का विलय भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: BSP चीफ मायावती बोलीं- BJP और सपा एक, इन दोनों पार्टी की सोच जातिवादी
उन्होंने कहा है कि BJP को हराने के लिए हम बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के साथ अलायंस करने को तैयार हैं. खास बात ये है कि चाचा ने अखिलेश यादव को पहली वरीयता देने की बात कही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम तो पिछले 2 सालों से लगातार इंतजार कर रहे हैं कि अखिलेश यादव कब उनके साथ बातचीत करेंगे.