Samajwadi party: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी मनोज यादव, जैनेंद्र यादव और सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर आयकर विभाग (Income tax raid) ने छापेमारी की. सपा चीफ अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उनका और उनकी पार्टी के नेताओं के फोन टैप (Phone tap) किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री खुद हर शाम उसकी रिकॉर्डिंग सुनते हैं. उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है.
यह भी पढ़ें: UP Assembly election: योगी की मथुरा से चुनाव लड़ने की तैयारी! जानिए क्या मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
अखिलेश यादव की तरफ से लगाए गए आरोपों पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से यह कृत्य किए जाते होंगे तो उन्हें यही लगता होगा. सीएम योगी ने कहा कि आईटी के छापे एक रूटीन प्रक्रिया के हिस्से होते हैं. उस पर सरकार का हस्तक्षेप नहीं होता है. यह पहली बार नहीं हो रहा है. ऐसा कांग्रेस के समय में भी होता था. यह आय से अधिक संपत्ति का मामला है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनकी बौखलाहट में 'चोर की दाढ़ी में तिनका' जैसी बात है.