काशी पर दिए गए बयान को लेकर BJP के निशाने पर आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का कहना है कि जब गंगा में लाशें तैर रही थीं, तब ये सरकार कहां थी. हजारों लाशें गंगा में बही हैं, ऐसे में पाप का भागीदार कौन है. जिस समय जनता को जरूरत थी तो उन्हें अनाथ क्यों छोड़ा गया. उन्होंने कहा कि गंगा में स्नान के बाद पाप धुल जाते हैं. उन्होंने कहा कि आप गूगल उठा कर देख लीजिए कि बनारस की क्या सच्चाई है. मंगलवार को जौनपुर रैली से पहले अखिलेश यादव ने ABP न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान ये बातें कही.
ये भी पढ़ें: सड़कों को लेकर संसद में भिड़े BJP-JDU सांसद, गिना डाली एक-दूसरे की नाकामियां
दरअसल सोमवार को अखिलेश यादव ने काशी में पीएम मोदी के कार्यक्रम के सवाल पर कहा था कि अंतिम दिनों में हर कोई काशी जाता है. जिसके बाजद बवाल मचने पर उन्होंने सफाई दी कि उनका तंज पीएम मोदी के लिए नहीं बल्कि यूपी सरकार के लिए था...और प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की वो भी कामना करते हैं.