यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इस बीच सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर शायराने अंदाज में निशाना साधा है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'झूठी दूरबीन लेकर ढूंढने का ढोंग पूरा था, जबकि बगल में छोरा जगत ढिंढोरा था.'
ये भी पढ़ें: Aryan Khan: आर्यन की रिहाई से फैन्स के बीच खुशी, स्वागत में ‘मन्नत’ के बाहर जुटे सैकड़ों समर्थक
गौरलतब है कि अखिलेश यादव ने गृहमंत्री के उस बयान के बाद ये तंज कसा है, जब शुक्रवार को अमित शाह ने लखनऊ में कहा था कि यूपी के हर जिले में दो-तीन बाहुबली थे. लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं, कहीं पर बाहुबली दिखाई नहीं पड़ते हैं.
आपको बता दें कि शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में पार्टी के मेगा सदस्यता अभियान मेरा परिवार-भाजपा परिवार का उद्धाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने प्रदेश की पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले बच्चियां घर से बाहर नहीं निकलती थीं. क्योंकि उनकी सलामती नहीं थी. लेकिन आज कोई भी त्योहार हो 16 साल की बच्ची भी गहने लादकर रात 12 बजे भी स्कूटी से यूपी की सड़कों पर निकल सकती है.