Akhilesh Yadav Rally in Jaunpur: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव मंगलवार को अपने समाजवादी विजय रथ के साथ जौनपुर (Jaunpur) पहुंचे. यहां जगह जगह भारी भीड़ उमड़ी. सपा ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा-
पूर्वांचल की धरती से स्पष्ट है संदेश, बाइस में आ रहे अखिलेश
तो दूसरे ट्वीट में लिखा- युवा बेरोजगारों का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा
अखिलेश (Akhilesh Yadav) के साथ यात्रा में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, राम अचल राजभर, संजय चौहान और कृष्णा पटेल भी शामिल हुए. जौनपुर में अखिलेश ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर बाइस में वो सत्ता परिवर्तन करेंगे. अखिलेश बोले कि भाजपा (BJP Yogi) सरकार ने खेती और किसानी (Kisan) को बर्बाद कर दिया है, कृषि कानून भी चुनाव की वजह से मजबूरी में वापस लिए गए हैं. किसानों को इस सरकार में कुचला गया, उनका अपमान हुआ, उन्हें खाद तक नहीं मिल रहा.
तो वहीं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने महंगाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों और गरीबों की आय दोगुनी करने का भाजपा ने वादा किया था, लेकिन आज एक तो लोगों के पास नौकरी नहीं है, जिनके पास है उनकी आय घट गई है. महंगाई ने बची खुची कमाई पर भी डाका डाला हुआ है.
ये भी देखें | नेता जी कहिन: अखिलेश ने लाल रंग को बताया माथे का सिंदूर