गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दावा किया है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव (UP elections) में बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत से जीतेगी और सीएम योगी नेतृत्व में सरकार बनेगी. हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के दौरान शाह ने कहा कि गठबंधनों से वोटों के गणित का प्लस-माइनस करना सही नहीं है...पॉलिटिक्स फिजिक्स नहीं, बल्कि केमिस्ट्री है (politics is Chemistry). यूपी में विपक्षी पार्टियों के साथ आने से भाजपा को नुकसान नहीं होगा. शाह ने ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव की पार्टी के गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पहले जब सपा और कांग्रेस का गठबंधन हुआ तब भी ऐसी बातें हो रही थी, लेकिन जनता जागरूक हो चुकी है.
वहीं किसान आंदोलन का चुनाव में बीजेपी पर असर को लेकर शाह बोले कि पहले भी इसका असर कम था, मगर अब तो कारण ही नहीं रहा क्योंकि मोदी जी ने कृषि कानूनों को वापस लेकर बचा-खुचा कारण भी खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें: UP Election: संयुक्त रैली करेंगे अखिलेश-जयंत, अंतिम दौर में सीट बंटवारे की बातचीत
जबकि, पंजाब में गठबंधन के सवाल पर अमित शाह ने कि कहा कि हमारी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी और शिरोमणि अकाली दल दोनों से बातचीत चल रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन हो जाएगा. इससे पहले कैप्टन अमरिंदर भी अपनी नई पार्टी के ऐलान के साथ ही बीजेपी से गठबंधन का संकेत दे चुके हैं.