बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Amit shah in Dehradoor) से चुनावी अभियान का आगाज कर दिया.. शाह ने शनिवार को यहां घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर एक रैली (Shah rally) को संबोधित करते हुआ शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
शाह ने कांग्रेस (Shah on congress) पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए खुद ध्रुवीकरण का कार्ड खेल डाला. वो बोले कि, कांग्रेस अपने वादों से मुकरती है. पहले जब मैं कांग्रेस सरकार के दौरान उत्तराखंड में आया था, तो कुछ लोगों ने मुझसे मुलाकात की और मुझे बताया कि शुक्रवार को हाईवे ब्लॉक करने और वहां नमाज करने की इजाजत है.
गृह मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण करती है और उत्तराखंड के लिए कोई कल्याणकारी कार्य नहीं कर सकती. शाह ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को खुली बहस की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने अपनी सरकार के समय के घोषणा पत्र पर कितना काम किया है, इस पर किसी भी चौराहे पर चर्चा हो जाए.