UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी (BJP) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) वाराणसी में 12 नवंबर को यूपी बीजेपी के 700 नेताओं की मास्टर क्लास लेंगे. साथ ही अमित शाह यूपी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
इस मास्टर क्लास के लिए पार्टी के सभी 98 जिलाअध्यक्ष और जिला प्रभारी सभी 403 विधानसभा सीटों के प्रभारी, प्रदेश में पार्टी के 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष, सभी प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रभारी और सह प्रभारियों को वाराणसी बुलाया है.
ये भी पढ़ें: Kanpur Metro: CM Yogi पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- शुक्र है 'हरी झंडी' का रंग नहीं बदला
वहीं मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ भी 12 नवंबर को वाराणसी में मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक है और बीजेपी का मेगा सदस्यता अभियान जोरों पर है, ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.