Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी पेश कर रही आम आदमी पार्टी ने एक और बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस-भाजपा (Congress-BJP) और दूसरी सारी पार्टियों से पहले अपने CM उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर देगी.
दो दिन के पंजाब दौरे पर गए केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के प्रति नरमी बरती. उनकी सराहना करते हुए कहा कि सिद्धू जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं, हालांकि, पहले कैप्टन साहब और अब चन्नी उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
ये भी देखें: BJP प्रवक्ता संबित पात्रा पर दर्ज होगी FIR, CM केजरीवाल का फर्जी वीडियो पोस्ट करने का आरोप