पंजाब (Punjab) के चुनावी दौरे पर गए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा दावा किया है. उनका दावा है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) AAP में आना चाहते थे, हालांकि अब वे नहीं आएंगे. वह कांग्रेस में ही खुश हैं. इसके साथ ही दिल्ली के CM ने ये भी दावा कर दिया कि पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में हैं.
पत्रकारों के सवाल पर केजरीवाल ने ये नहीं बताया कि उनकी सिद्धू के साथ आखिरी बार कब बातचीत हुई थी. हालांकि अपने जवाब में उन्होंने ये जरुर जोड़ दिया कि सिद्धू तो अभी भी कांग्रेस छोड़ने को तैयार बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Election : वरुण गांधी के बगावती तेवर बरकरार, पूछा- कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?
जानकार केजरीवाल के इन बयानों को चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं. ऐसी भी चर्चा है कि AAP ने अब तक अपने CM चेहरे का ऐलान नहीं किया है, लिहाजा केजरीवाल अलग-अलग चेहरों पर डोरे डाल रहे हैं. वैसे केजरीवाल अक्सर सिद्धू की तारीफ करते रहे हैं. वे कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस में सिद्धू को दबाने की कोशिश हो रही है. बुधवार को उन्होंने पत्रकारों से ये भी कहा कि हमने पंजाब में टिकट देने से पहले अपने विधायकों का सर्वे करवाया था. दो विधायक ऐसे थे, जिनका विरोध था. हमने उनकी टिकट काट दी. उन्हें इसका पता चल गया तो वे कांग्रेस में शामिल हो गए.