Arvind Kejriwal & Punjab Election: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव के मद्देनजर वहां के दौरे पर हैं और एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं. सोमवार को हर महिला के खाते में 1000 रुपए डालने के वादे के बाद मंगलवार को केजरीवाल ने पंजाब के टीचरों को लेकर कई वादे किए. उन्होंने कहा कि यहां शिक्षकों की हालात काफी खराब है और AAP की सरकार बनते ही हम कई सुधार करेंगे. देखते हैं शिक्षकों के लिए आम आदमी पार्टी ने क्या क्या वादे किए हैं.
पंजाब के शिक्षकों के लिए AAP के 8 वादे-
- पंजाब में शिक्षा के सिस्टम को बदलेंगे
- कॉन्ट्रैक्ट वाली नौकरियों को परमानेंट करेंगे
- टीचरों के ट्रांसफर की नीति बदली जाएगी
- शिक्षकों के लिए कोई गैर-शिक्षण कार्य नहीं होगा
- खली पड़े शिक्षकों के सभी पोस्ट भरे जाएंगे
- विदेश से टीचरों के ट्रेनिंग कराएंगे
- समय पर शिक्षकों को प्रमोशन देंगे
- कैशलेस मेडिकल सविधा देंगे
ये भी पढ़ें| Punjab Election: CM चन्नी ने बताया- मैंने खुद ऑटो चलाया, ड्राइवर्स पर लगे सभी पुराने जुर्माने माफ