UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्टिव हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग ने लोगों को जोड़ने के लिए 'बनें UP की आवाज' कार्यक्रम की शुरूआत की. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस कार्यक्रम से जुड़कर लोग अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं और अपने जनपद की समस्याओं को खुलकर इस प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी और वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव ने ‘‘बनें यूपी की आवाज’’ कार्यक्रम को लॉन्च किया.
ये भी पढ़ें| Punjab Congress: CM चन्नी से सुलह के लिए बुलाई बैठक से बाहर निकले सिद्धू, पूछा-AG-DGP चाहिए या मैं?