Bihar By Election: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने विरोधियों को उपचुनाव में करारा जवाब दिया है. दरभंगा की कुशेश्वरस्थान और मुंगेर की तारापुर सीट (Kusheshwarsthan and Tarapur) पर JDU ने कब्जा जमा लिया है. तारापुर सीट पर JDU के राजीव कुमार ने RJD के अरुण कुमार साह को 4000 वोटों से हरा दिया. वहीं कुशेश्वरस्थान से JDU प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने 12698 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने RJD प्रत्याशी गणेश भारती को हराया है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में JDU की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सभी दीवाली से पहले पटाखे जलाकर जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.
हालांकि कुशेश्वरस्थान में मतगणना के दौरान राजद और जदयू में कांटे की टक्कर नजर आ रही थी. यहां कांग्रेस को 5 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. अगर कांग्रेस-RJD का गठबंधन होता तो तस्वीर कुछ और हो सकती थी.
बता दें बिहार की इन दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RJD चीफ लालू यादव ने जमकर पसीने बहाए हैं. चुनावी प्रचार के दौरान खूब बयानबाजी भी हो रही थी.