Love life of Ranbir Kapoor : बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर की लाखों लड़कियां दीवानी हैं... पर क्या आपको पता है रणबीर खुद किन के दीवाने हैं? रणबीर कपूर अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनकी लाइफ पर्दे पर जितनी रंगीन दिखती है निजी ज़िंदगी में उससे कम भी नहीं है. रणबीर की लाइफ में कई गर्लफ्रेंड्स आईं और चली गईं. आज हम आपको बताएंगे उनकी लव लाइफ के मशहूर किस्से.
सोनम-रणबीर (2006-2007)
रणबीर और सोनम ने अपना बॉलीवुड डेब्यू संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से किया था. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री उनके ऑफ-स्क्रीन रोमांस की रिफलेक्शन थी. खैर ये रिलेशन लम्बे समय तक चल नहीं पाया और 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसकी कड़वाहट करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी दिखी थी जब सोनम ने जमकर रणबीर कपूर का मज़ाक उड़ाया था.
दीपिका-रणबीर (2007-2009)
दीपिका- रणबीर की जोड़ी ने 2007 में 'बचना-ऐ-हसीनों' की शूटिंग के दौरान पहली बार एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. यह रिश्ता लगभग दो सालों तक चला. इस रिलेशनशिप को लेकर दीपिका इतनी सीरियस थीं कि उन्होंने रणबीर के नाम की टैटू अपनी गर्दन पर बनवा ली थी. हालांकि यह रिश्ता भी नहीं चल सका और 2009 में दोनों का ब्रेकअप हो गया, लेकिन दोनों की दोस्ती आज भी कायम है. यहां तक कि 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों के अलावा दोनो कई कमर्शियल में भी साथ दिखे हैं.
प्रियंका-रणबीर (2010)
'अंजना अंजानी' पर एक साथ काम करते हुए प्रियंका-रणबीर एक दूसरे को डेट कर रहे थे, ऐसी अफवाहें थी. हालांकि इस लिंक-अप का कभी भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला. रणबीर और प्रियंका को बाद में 'बर्फी' में एक साथ देखा गया था लेकिन दोनों ने हमेशा केवल अच्छे दोस्त होने का दावा किया.
कटरीना-रणबीर (2011-2017)
रणबीर का रिलेशन जिनके साथ सबसे लंबा चला वो हैं कटरीना कैफ. 2011 से 2017 तक दोनों एक-दूसरे में खोए रहे. रणबीर और कैट ने भले ही अपने ब्रेकअप की वजह पर कभी कुछ खुलकर नहीं बोला, लेकिन इस ब्रेकअप की बहुत सी वजहें सामने आईं. बताया जाता है कि कटरीना को रणबीर और दीपिका की दोबारा बढ़ती दोस्ती से प्रॉब्लम थी. वहीं इंडस्ट्री के लोगों का कहना था कि इसमें सलमान खान का भी हाथ रहा. इसके अलावा खबरें ऐसी भी थीं कि रणबीर के पेरेंट्स यानी नीतू और ऋषि कपूर कटरीना को नापसंद करते थे.
आलिया-रणबीर (2018)
'ब्रह्मास्त्र 'के सेट पर एक साथ समय बिताने के बाद रणबीर और आलिया एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. इतना ही नहीं आलिया भट्ट करण जौहर के चैट शो में कह चुकी हैं कि रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं. रणबीर कपूर की मां और वेटरन ऐक्ट्रेस नीतू कपूर अपने बेटे की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को काफी पसंद करती हैं. इतना ही नहीं जब 30 अप्रैल को रणबीर के पिता अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी आखिरी सांस लीं तब आलिया कपूर परिवार के साथ गम बांटतीं दिखीं.
ये भी पढ़ें : यश चोपड़ा : रोमांस का जादूगर