BJP सांसद हेमा मालिनी ने उम्मीद है कि अयोध्या और काशी के बाद उनके निर्वाचन क्षेत्र मथुरा को भी भव्य मंदिर मिलेगा. हेमा मालिनी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि और काशी के कायाकल्प के बाद स्वाभाविक रूप से मथुरा भी बहुत महत्वपूर्ण है.
हेमा मालिनी ने कहा कि प्यार और स्नेह के प्रतीक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की सांसद होने के नाते, मैं कहूंगी कि एक भव्य मंदिर होना चाहिए. एक मंदिर पहले से ही है और मोदी जी की ओर से विकसित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह इसे नया रूप दिया जा सकता है. भाजपा सांसद ने कहा कि काशी विश्वनाथ का कायाकल्प और पुनर्विकास बहुत कठिन था. यह मोदी जी की दूरदर्शिता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: UP Assembly election: योगी की मथुरा से चुनाव लड़ने की तैयारी! जानिए क्या मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
बता दें UP विधानसभा चुनाव से पहले कई भाजपा सांसद और विधायक मथुरा में भव्य मंदिर की वकालत कर चुके हैं. इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बाल्यान ने कहा था कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, कृष्णा की जन्मभूमि मथुरा में भी 'कुछ बड़ा और भव्य' बनाया जाना चाहिए.