उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मायावती की पार्टी बसपा को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. बसपा विधान मंडल दल के नेता और आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बसपा को बाय-बाय कह दिया है. गुरुवार को गुड्डू जमाली ने पार्टी में सभी पद तथा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. शाह आलम का पार्टी छोड़ना बसपा के लिए बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें| Niti Ayog की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी, लालू यादव बोले- चुल्लू भर पानी में डूब जाएं CM नीतीश
शाह आलम ने एक पत्र लिखकर BSP चीफ मायावती से कहा कि वह भारी मन से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने पत्र में जिक्र किया कि पिछले दिनों जो बातचीत हुई थी, उससे ऐसा लगता है कि आपको मेरे ऊपर विश्वास नहीं है, ऐसी स्थिति में मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं.
शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आजमगढ़ के मुबारकपुर से 2012 तथा 2017 में विधानसभा का चुनाव जीते हैं. बसपा ने जमाली को 2014 में आजमगढ़ लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भी मैदान में उतारा था। जमाली को दो लाख 70 हजार से अधिक वोट मिले थे.