By Election Results 2021: तीन लोकसभा सीटों और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. जहां एक तरफ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है तो वहीं प. बंगाल में TMC ने सभी सीटें भारी अंतर से जीतकर भाजपा को करारा झटका दिया है. हालांकि पूर्वोत्तर में बीजेपी और उसकी सहयोगियों को सभी 10 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो बिहार में JDU ने कांटे के मुकाबले में RJD को दोनों सीटों पर हरा कर अपनी सीटें रीटेन कर ली हैं. विधानसभा की 29 सीटों पर हुए उपचुनाव में से BJP ने 22 पर चुनाव लड़ा लेकिन उसे सिर्फ 8 सीटें ही मिलती दिख रही हैं.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस ने सभी 3 विधानसभा सीटों पर भाजपा को पटखनी दी है. बीजेपी की किरकिरी सबसे ज्यादा कोटखाई सीट पर हुई है जो पहले उसके पास थी, लेकिन उपचुनाव में यहां उसकी जमानत तक जब्त हो गई. वहीं मंडी लोकसभा सीट पूर्व कांग्रेस सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह भाजपा से छीन ली है. राजस्थान में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, पार्टी ने दोनों सीटें जीत ली हैं. भाजपा का गढ़ कही जाने वाली धरियावाद सीट भी कांग्रेस ने उससे छीन ली है.
बंगाल की बात करें तो यहां फिर से बीजेपी को जोरदार झटका लगा है. भाजपा ने न सिर्फ अपनी जीती हुई दो सीटें गंवाई हैं बल्कि तीन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत का अंतर तो करीबन 1 लाख के करीब रहा है. दिनहाटा पर तो TMC कैंडिडेट उदयन गुहा ने 1,64,089 के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की है.
मध्य प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट से भाजपा के लिए अच्छी खबर है. MP में BJP ने तीन में से दो सीटें जीती हैं जबकि रैगांव सीट भाजपा 31 साल बाद गंवाती दिख रही है. पार्टी के लिए अच्छी खबर ये है कि खंडवा लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार जीतते दिख रहे हैं. वहीं असम की पांचों विधानसभा सीट NDA के खाते में जाती दिख रही है. बिहार में दोनों सीटों पर जेडीयू और आरजेडी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला, हालांकि जीत JDU के खाते में गई और उसने दोनों सीटें बचा ली हैं.