पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और BJP के बीच गठबंधन का ऐलान शनिवार या रविवार को हो सकता है. खुद कैप्टन ने इसके संकेत दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इस मुद्दे पर उनकी पीएम मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shahh) से पहले ही बात हो चुकी है.
ये भी पढें: Kartarpur गुरुद्वारे में मॉडल के फोटो शूट पर भारत ने जताई नाराजगी, पाकिस्तानी राजनयिक को किया तलब
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार को दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोनों पार्टियां पंजाब में गठबंधन का ऐलान कर सकती है. कैप्टन के मुताबिक बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए उनकी एकमात्र शर्त तीनों विवादित कृषि कानून की वापसी थी जो हो चुकी है. इससे ये संकेत भी मिलते हैं कि कैप्टन ने BJP आलाकमान से पंजाब में गठबंधन की बात पहले ही करीब-करीब तय कर चुके थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के साथ कैप्टन गंठबंधन का औपचारिक एलान कर सकते हैं.