पिछले 9 सालों में भारतीय वायुसेना के 7 Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुए हैं... आंकड़ों के मुताबिक इन 7 हादसों में 30 लोगों की जान गयी..
इन सात हेलिकॉप्टरों में से एक बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत को लेकर क्रैश कर गया.. ताजा मामले में वायुसेना ने अपनी जांच बैठा दी है ... लेकिन सवाल उठता है कि पिछले 9 सालों में इतने Mi-17 क्यों क्रैश हुए...
नौ साल सात हादसे – 27 फरवरी 2019
27 फरवरी 2019 को श्रीनगर से उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही Mi-17 बडगाम के करीब क्रैश हो गया... इसमें सवार सभी 6 लोगों को घातक चोटों आईं ...
नौ साल सात हादसे – 3 अप्रैल 2018
राज्य सरकार के काम से गुप्तकाशी से केदारनाथ जाते वक्त Mi-17 क्रैश कर गया .. लेकिन खुशकिस्मती ये रही कि इसमें सवार सभी 6 क्रू मेंमर सुरक्षित बच गए
नौ साल सात हादसे – 6 अक्टूबर 2017
अरुणाचल प्रदेश में तवांग के करीब ये हादसा हुआ था, इसमें भारतीय जवानों के पोस्ट तक मेनटेनेंस के काम में Mi-17को लगाया गया था... क्रैश में सभी सात सवार मारे गए थे ...
नौ साल सात हादसे – 25 जून 2013
एक रेस्क्यू मिशन के दौरान केदारनाथ से लौटते वक्त गौरी कुंड से करीब Mi-17 क्रैश कर गया था, लेकिन खुशकिस्मती से सभी आठ सवार बच निकले ..
नौ साल सात हादसे – 30 अगस्त 2012
Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश का ये हादसा गुजरात के सरमत गांव के करीब हुआ... इसपर सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गयी थी
नौ साल सात हादसे – 19 नवंबर 2010
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुए इस हादसे में भारतयी वायुसेना के 11 और भारतीय थल सेना का एक जवान का मौत हो गयी थी... Mi-17ने तवांग से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही ये क्रैश हो गया
ये भी पढ़ें| CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कब और कहां हुआ क्रैश? हादसे के बारे में यहां जानें