CDS Bipin Rawat Death: कुन्नूर में हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा या साजिश?

Updated : Dec 09, 2021 23:57
|
Rohit Viswakarma

जनरल बिपिन रावत के गुरु रहे रिटायर्टड कर्नल मनोज बर्मन ने हादसे पर दुख जताते हुए इसके पीछे साजिश का भी अंदेशा जताया. उनके अलावा पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत और कई राजनेताओं ने भी बिपिन रावत की मृत्यु की वजह पर सवाल खड़े किए.

साजिश या हादसा ?  

CDS Bipin Rawat का हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा या साजिश. ये वो सवाल है जो बहुत से लोगों के दिमाग में कौंध रहा है. सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर इतना सुरक्षित हेलिकॉप्टर और इतने वीवीआई शख्सियत के साथ उठान फेल कैसे हो सकती है ?

साजिश के लगे आरोप

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के गुरु रहे रिटायर्टड कर्नल मनोज बर्मन ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है साजिश का भी अंदेशा जताया है. उन्होने कहा है कि ''बिपिन रावत सेना के सर्वोच्च पद पर थे, उनके कार्यकाल में सेना ने इतिहास के बड़े स्ट्राइक किये, इसके चलते इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हेलीकॉप्टर महज हादसा न होकर साजिश भी हो सकता है.''

1978 में कर्नल मनोज बर्मन से ही IMA में जनरल बिपिन रावत ने ट्रेनिंग ली थी.

क्या LTTE का हाथ है?

कर्नल बर्मन के अलावा पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने भी साजिश का अंदेशा जताया है. उन्होने एजीटरजी से बातचीत में लिट्टे पर शक जताया है. आप नेता संजय सिंह भी हादसे पर हैरानी जताते हुए जांच की बात कही.

हेलिकॉप्टर नीचे क्यों उड़ रहा था?

हादसे से पहले सामने आए आखिरी वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर बेहद नीचे उड़ रहा था. और अचानक वो बादलों में खो कर क्रैश हो जाता है. चश्मदीद ने बताया कि हेलिकॉप्टर इतना नीचे आ गया था कि वो सीधे पेड़ से जा टकराया और फिर उसमें आग लगी और धमाके होने लगे.

मौसम खराब तो उड़ान क्यों?

हादसे से ठीक पहले के वीडियो में हेलिकॉप्टर बेहद नीचे उड़ान भरता है और फिर धुंध में गायब हो जाता है. जबकि रूस में बना ये हाईटेक हेलिकॉप्टर ऊंची उड़ान में बेहद कारगर माना जाता है. सवाल ये भी है कि क्या पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल या आर्मी कंट्रोल से मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं मिला था? वैसे भी Mi-17V बहुत ही विश्वसनीय चॉपर है.

उत्तराखंड जैसे राज्यों में ऊंचाई पर राहत बचाव कार्य के लिए इसका इस्तेमाल अक्सर होता है. हादसे के ठीक बाद मीडिया में जो बात सामने आई वो ये थी कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ. अगर ऐसा है भी तो कई सवाल उठते हैं?

ये हैं अनसुलझे सवाल

  • जब मौसम खराब था तो हेलिकॉप्टर ने उड़ान क्यों भरी?
  • VVIP उड़ान से पहले क्या किसी ने मौसम की जानकारी नहीं ली
  • Mi-17V चॉपर में ऑन बोर्ड वेदर सिस्टम है, क्या पायलट ने इसे नहीं देखा?
  • इसमें स्वचालित पायलट प्रणाली की भी सुविधा है, इसका इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ?
  • इस हेलिकॉप्टर में दो इंजन थे, क्या दोनों ही इंजन खराब हो गए थे?

क्या ये मानवीय चूक है?

इस हादसे को बहुत हद तक मानवीय चूक भी माना जा रहा है. हालांकि ऐसे VVIP उड़ान के प्रोटोकॉल को देखें तो इसकी संभावना भी बेहद कम दिखती है.

क्या ‘मानवीय चूक’ से देश ने खोए अपने जाबांज?

  • चॉपर को वायुसेना के विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह चौहान उड़ा रहे थे
  • पृथ्‍वी की गिनती वायुसेना के जांबाज लड़ाकू पायलट्स में होती थी.  
  • विंग कमांडर का पद उड़ान में व्यापक अनुभव के बाद ही मिलता है
  • ऐसे VVIP उड़ान से ठीक पहले विमान की फुलप्रूफ चेकिंग होती है

ब्लैक बॉक्स खुलेगा राज ?

क्रैश हुए Mi-17V चॉपर का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है. ये वो डिवाइस है जिसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ पायलट की बात रिकार्ड होती है. उसके खुलने से ही ये साफ हो जाएगा कि क्या पायलट ने कोई डिसट्रेस सिग्नल दिए थे.

कहीं चापर में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं आ गयी थी. इन तमाम सवालों के जवाब अब जांच रिपोर्ट के जरिए ही सामने आ सकते हैं जिसका पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें | CDS Bipin Rawat: 9 साल, 7 हादसे और 30 लोगों की मौत...देखें Mi-17 का 'काला इतिहास'

bipin rawathelicopter crashSanjay Singh

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?