Goa Election 2022: शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली NCP गोवा में कांग्रेस पार्टी को झटका दे सकती है.
खबर है कि NCP नेताओं का एक गुट ममता बनर्जी की TMC और केजरीवाल की AAP के साथ गोवा में तीसरे मोर्चे के लिए बातचीत की वकालत कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीपी महासचिव और गोवा प्रभारी प्रफुल्ल पटेल ने गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर नाखुशी जताते हुए कहा है कि अब यहां कांग्रेस का समय समाप्त हो रहा है.
खबर ये भी है कि NCP, गोवा कांग्रेस में जारी अंदुरुनी मतभेदों से भी खुश नहीं है. इसलिए शरद पवार गोवा में भाजपा विरोधी और गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्चे के लिए पहल कर सकते हैं, जिसमें TMC, AAP, NCP और अन्य शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें| Jewar Airport: CM योगी बोले- पश्चिमी UP में दंगे कराए गए, गन्ने की मिठास को कड़वा किया