उत्तर प्रदेश (UP) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी. ये ऐलान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस में किया. इसके साथ उन्होंने यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस का नया नारा -'लड़की हूं,लड़ सकती हूं' ('I am a girl, I can fight'), भी दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिज्ञा है कि यूपी की राजनीति में महिलाओं की पूरी भागदारी दी जाए.
प्रियंका गांधी ने बताया कि कांग्रेस महिलाओं को टिकट मेरिट के हिसाब से देगी. वे कितना काम कर रही हैं. क्षेत्र में कितने लोग उन्हें जानते हैं, ये सब आधार बनेगा. उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आपके हक की लड़ाई लड़ने के लिए कोई और नहीं आएगा. प्रियंका ने कहा कि जो महिलाएं टिकट लेना चाहती हैं वो 15 तारीख तक इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.
ये भी पढें: Harish Rawat ने की पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से छुट्टी की मांग, कहा-उत्तराखंड चुनाव भी नजदीक
एक सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि किसी नेता की बेटी या बहू राजनीति में आती है, चुनाव में खड़ी होती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. ये अच्छी बात और कांग्रेस में टिकट मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे.